ETV Bharat / state

अशोकनगर में 12 शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा

शिक्षा स्तर सुधारने के लिए राज्य शासन द्वारा 120 शिक्षकों की दक्षता परीक्षा कराई जा रही है. अशोकनगर में 12 शिक्षकों को चिन्हित कर दक्षता परीक्षा में शामिल किया गया.

Ashoknagar
अशोकनगर में 12 शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 10:43 AM IST

अशोकनगर। विद्यालय में छात्रों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए 120 शिक्षकों को दक्षता परीक्षा दिलाई जा रही है. ताकि भविष्य में छात्रों का रिजल्ट प्रतिशत अच्छा आ सके. जिन विद्यालयों में छात्रों का रिजल्ट 40 प्रतिशत से कम रहा, ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें दक्षता परीक्षा में शामिल किया गया है. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी.

अशोकनगर में 12 शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा

जिन शासकीय विद्यालयों में छात्रों का रिजल्ट 40 प्रतिशत से कम रहा ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. जिसमें उनकी सूची तैयार कर राज्य शासन को भेजी गई. जिसके बाद ऐसे 120 शिक्षकों को दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया. पहले चरण में हाई स्कूल के 14 शिक्षकों को चिन्हित किया गया. जिसमें से एक शिक्षक की मौत होने के कारण और दूसरा शिक्षक चंदेरी बीआरसीसी होने के कारण कुल 12 शिक्षक ही दक्षता परीक्षा में शामिल हो सके. इसके अलावा माध्यमिक विद्यालय से 106 शिक्षकों की सूची तैयार की गई है. जिन की दक्षता परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से संचालित की जाएगी.

गोपनीय रूप से होगी कॉपियां चैक

एडीपीसी अनिल खंतवाल ने बताया कि इस दक्षता परीक्षा की कॉपियां गोपनीय रूप से चैक की जाएगी और इसके नंबर को भी गोपनीय तरीके से भोपाल स्तर पर भेजा जाएगा. इसमें जिन शिक्षकों के नंबर कम आते हैं उन्हें 2 माह की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. जिसके बाद उनकी एक बार फिर दक्षता परीक्षा होगी. यदि उसके बाद भी शिक्षक के नंबर कम आते हैं तो उन पर राज्य शासन कार्रवाई कर सकेगा. इस दक्षता परीक्षा को पारदर्शी रखने के लिए लोक शिक्षण संचनालय प्रतिनिधि द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से निरीक्षण भी किया गया.

अशोकनगर। विद्यालय में छात्रों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए 120 शिक्षकों को दक्षता परीक्षा दिलाई जा रही है. ताकि भविष्य में छात्रों का रिजल्ट प्रतिशत अच्छा आ सके. जिन विद्यालयों में छात्रों का रिजल्ट 40 प्रतिशत से कम रहा, ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें दक्षता परीक्षा में शामिल किया गया है. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी.

अशोकनगर में 12 शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा

जिन शासकीय विद्यालयों में छात्रों का रिजल्ट 40 प्रतिशत से कम रहा ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. जिसमें उनकी सूची तैयार कर राज्य शासन को भेजी गई. जिसके बाद ऐसे 120 शिक्षकों को दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया. पहले चरण में हाई स्कूल के 14 शिक्षकों को चिन्हित किया गया. जिसमें से एक शिक्षक की मौत होने के कारण और दूसरा शिक्षक चंदेरी बीआरसीसी होने के कारण कुल 12 शिक्षक ही दक्षता परीक्षा में शामिल हो सके. इसके अलावा माध्यमिक विद्यालय से 106 शिक्षकों की सूची तैयार की गई है. जिन की दक्षता परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से संचालित की जाएगी.

गोपनीय रूप से होगी कॉपियां चैक

एडीपीसी अनिल खंतवाल ने बताया कि इस दक्षता परीक्षा की कॉपियां गोपनीय रूप से चैक की जाएगी और इसके नंबर को भी गोपनीय तरीके से भोपाल स्तर पर भेजा जाएगा. इसमें जिन शिक्षकों के नंबर कम आते हैं उन्हें 2 माह की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. जिसके बाद उनकी एक बार फिर दक्षता परीक्षा होगी. यदि उसके बाद भी शिक्षक के नंबर कम आते हैं तो उन पर राज्य शासन कार्रवाई कर सकेगा. इस दक्षता परीक्षा को पारदर्शी रखने के लिए लोक शिक्षण संचनालय प्रतिनिधि द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से निरीक्षण भी किया गया.

Last Updated : Jan 4, 2021, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.