ETV Bharat / state

दशकों पुरानी रामलीला समिति में तीसरी पीढ़ी कर रही रावण का अभिनय

अशोकनगर जिलें में गयाप्रसाद कलाकार मंडल कई दशकों से रामलीला का मंचन कर रही है, गयाप्रसाद की तीन पीढी लगातार रावण का अभिनय कर रही है. रामलीला का आनंद लेने हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचते है.

स्वर्गीय गयाप्रसाद शर्मा की तीन पीढी कर रही है रावण का अभिनय
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 6:28 PM IST

अशोकनगर। गया प्रसाद कलाकार मंडल दशकों से रामलीला का मंचन कर रहा है, जो सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल बन चुका है. रामलीला का मंचन दशको से हर साल होता आ रहा है, इस रामलीला की विशेषता है कि इसमें अभिनय करने वाले पात्र शासकीय सेवा में हैं, जो पिछले 40- 50 सालों से निरंतर अभिनय कर रहे हैं. रामलीला का कई क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शक आनंद लेने पहुंचते हैं.

स्वर्गीय गयाप्रसाद शर्मा की तीन पीढी कर रही है रावण का अभिनय

जन सहयोग से किया जाता है रामलीला का मंचन
रामचरित मानस और अन्य ग्रंथों पर आधारित रामलीला आसपास के कई प्रदेशों में अपनी प्रसिद्धि रखने के चलते स्मरण की जाती है. गया प्रसाद कलाकार मंडल के सचिव राकेश सिंघई ने बताया कि इसके लिए सभी पात्र करीब दो महीने पहले से रिहर्सल करते हैं और जन सहयोग से इस रामलीला का मंचन किया जाता है.

तीसरी पीढ़ी लगातार कर रही रावण का अभिनय
स्वर्गीय गया प्रसाद शर्मा रामलीला में रावण का अभिनय करते थे, उनके बाद उनके बेटे प्रमेन्द्र शर्मा रावण का अभिनय करने लगे. रावण के अभिनय को वो इतने शानदार तरीके से करते हैं कि लोग उनकी तारीफ करते हैं. अब उनके पुत्र अंजनी शर्मा भी रामलीला में रावण का अभिनय करने लगे हैं. एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां रावण का अभिनय करके अभिनय का बेजोड़ उदाहरण पेश कर रही हैं.

शासकीय सेवक कर रहे अभिनय
प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामचरित मानस के अलावा और कई ग्रंथों से पात्र अपने अभिनय में निखार लाने के लिए महीनों रिहर्सल करते हैं. वह खुद शासकीय सेवक रहते हुए निरंतर अपना अभिनय कर रहे हैं.

अशोकनगर। गया प्रसाद कलाकार मंडल दशकों से रामलीला का मंचन कर रहा है, जो सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल बन चुका है. रामलीला का मंचन दशको से हर साल होता आ रहा है, इस रामलीला की विशेषता है कि इसमें अभिनय करने वाले पात्र शासकीय सेवा में हैं, जो पिछले 40- 50 सालों से निरंतर अभिनय कर रहे हैं. रामलीला का कई क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शक आनंद लेने पहुंचते हैं.

स्वर्गीय गयाप्रसाद शर्मा की तीन पीढी कर रही है रावण का अभिनय

जन सहयोग से किया जाता है रामलीला का मंचन
रामचरित मानस और अन्य ग्रंथों पर आधारित रामलीला आसपास के कई प्रदेशों में अपनी प्रसिद्धि रखने के चलते स्मरण की जाती है. गया प्रसाद कलाकार मंडल के सचिव राकेश सिंघई ने बताया कि इसके लिए सभी पात्र करीब दो महीने पहले से रिहर्सल करते हैं और जन सहयोग से इस रामलीला का मंचन किया जाता है.

तीसरी पीढ़ी लगातार कर रही रावण का अभिनय
स्वर्गीय गया प्रसाद शर्मा रामलीला में रावण का अभिनय करते थे, उनके बाद उनके बेटे प्रमेन्द्र शर्मा रावण का अभिनय करने लगे. रावण के अभिनय को वो इतने शानदार तरीके से करते हैं कि लोग उनकी तारीफ करते हैं. अब उनके पुत्र अंजनी शर्मा भी रामलीला में रावण का अभिनय करने लगे हैं. एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां रावण का अभिनय करके अभिनय का बेजोड़ उदाहरण पेश कर रही हैं.

शासकीय सेवक कर रहे अभिनय
प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामचरित मानस के अलावा और कई ग्रंथों से पात्र अपने अभिनय में निखार लाने के लिए महीनों रिहर्सल करते हैं. वह खुद शासकीय सेवक रहते हुए निरंतर अपना अभिनय कर रहे हैं.

Intro:अशोकनगर-नगर में होने बाली गयाप्रसाद कलाकार मंडल की रामलीला सवर्धर्म सद्भाव की मिसाल बन चुकी है.रामलीला बिगत करीब 65 बरसो से निरंतर जारी है.इस रामलीला की बिशेषता है कि इसमें अभिनय करने बाले पात्र शासकीय सेवा में है तो कई पिछले 40 से 50 बरसो से निरंतर अभिनय कर रहे है.
Body:रामचरित मानस ओर अन्य ग्रंथो पर आधारित यह रामलीला आसपास के कई प्रदेशो में अपनी प्रसिद्धि रखने के कारण स्मरण की जाती रही है. हजारो की संख्या में दर्शक कई क्षेत्रों से आकर इस रामलीला का आनंद लेते है.
- गयाप्रसाद कलाकार मंडल के सचिव राकेश सिंघई ने बताया कि इसके लिए सभी पात्र करीब 2 माह पूर्व से रिहर्सल करते है.और जन सहयोग से इस रामलीला का निरंतर मंचन किया जाता है.
-तीन पीढ़ी से लगातार कर रहे है लंकापति रावण का अभिनय-
स्वर्गीय गया प्रसाद शर्मा रामलीला में रावण का अभिनय करते थे उनके स्वर्गवास के बाद उनके बेटे प्रमेन्द्र शर्मा रावण का अभिनय करने लगे. उस अभिनय को वो इतने शानदार तरीके से करते हैं कि लोग वाह-वाह करते हैं. अब उनके पुत्र अंजनी शर्मा भी रामलीला में रावण का अभिनय करने लगे हैं. एक ही परिवार की तीन पीढ़ी रावण का अभिनय करके अभिनय का बेजोड़ उदाहरण पेश कर रही है. करीब 40 साल से रावण का अभिनय करने बाले पात्र प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामचरित मानस के अलावा और कई ग्रंथो से पात्र अपने अभिनय में निखार लाने के लिए महीनों रिहर्सल करते है.उन्होंने कहा कि बह खुद शासकीय सेवक रहते हुए निरंतर अपना अभिनय कर रहे है.
बाइट- राकेश सिंघई, सचिव गयाप्रसाद कलाकार मंडल
बाइट- प्रमेन्द्र शर्मा,पात्र रावण & डारेक्टर गयाप्रसाद कलाकार मंडल
बाइट-रामलीला कलाकार.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.