अशोकनगर। नए प्रभारी विवेक शर्मा के कोतवाली का प्रभार संभालते ही पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. 8 महीने पहले हुए कत्ल में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 23 दिसंबर 2019 को शहर के वर्धमान स्कूल के पास बने कुएं में एक युवक की लाश मिली थी, पुलिस को मृतक की शिनाख्त करने में भी काफी परेशानी हुई थी, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी थी, जिसके आठ महीने बाद पुलिस हत्या के आरोपियों तक पहुंच पाई है.
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक राधेश्याम सेन के पिता ने उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मृतक के कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की थी. पुलिस ने अपने सूत्रों को एक्टिव कर दिया, साथ ही मृतक के परिजनों से पूछताछ की. जिसके आधार पर मृतक के तीन परिचितों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक पिंटू परिहार, जीत लोधी और देवेश जोगी को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने पहले मृतक के साथ शराब पी थी, फिर पुराने विवाद की बातचीत में गला दबाकर उसकी हत्या कर कुएं में फेंक दिए थे. सभी आरोपी और मृतक गल्ला मंडी में काम करते थे, उसी दौरान इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद तीनों आरोपी युवक को अपने साथ लेकर गए और बातों ही बातों में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.