अशोकनगर। प्याऊ चक्क गांव में अंधे कत्ल की गुत्थी को देहात पुलिस ने महज 17 दिनों में ही सुलझा ली है. वहीं आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. देहात थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक अंधे कत्ल का खुलासा करने एवं आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिले के एसपी ने एक प्रेस वार्ता में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. वहीं हत्या का कारण जादू-टोना होने का शक बताया जा रहा है.
यह है पुरा मामला
बता दें कि 4 जनवरी को देहात थाना पुलिस को प्याऊ चक्क गांव में एक व्यक्ति का शव कुए में मिलने की सूचना मिली थी. पड़ताल के बाद मृतक की शिनाख्त गणेशराम शर्मा के रूप में हुई. अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. मामले को देखते हुए साइबर टीम की मदद से देहात पुलिस जांच में जुट गई. सबूत और बिंदुओं के आधार पर पुलिस ने केस की गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने आरोपी राजन कुशवाहा और उसकी पत्नी कलाबाई को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयोग की जाने वाली कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
जादू-टोने के प्रकोप से बचने के लिए की हत्या
एसपी रघुवंश भदौरिया ने बताया कि मृतक थोड़ा बहुत झाड़-फूंक का काम करता था. जिसको लेकर आरोपियों को शक था कि उनके घर में हो रहे असमय घटनाओं और मौतों के पीछे जादू-टोना का कारण हो सकता है. दरअसल आरोपियों के लड़के की पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी बकरियां भी मर गई. हाल ही में आरोपी कि यहां एक और मृत्यु होना बताया जा रहा है. इन सभी घटनाओं के पीछे मृतक द्वारा जादू-टोना होने का कारण मानते हुए वारदात को अंजाम देना बताया गया है.