अशोकनगर। जिले में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडरा रहा है. काफी लंबे समय के बाद जिले से बुरी खबर आई है जिसमें देर रात कोरोना पॉजिटिव युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
- टीबी मरीज की कोरोना से मौत
कोरोना से मरने वाला युवक पड़ोसी जिले विदिशा के मुगलसराय का था. जो 8 मार्च को जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था. वहीं 10 मार्च को इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी रात में उसकी मौत हो गई. युवक का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग की देख-रेख में किया गया.
- टीबी का मरीज था युवक
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक टीबी का मरीज था. मरीज को पहले जनरल वार्ड में रखा गया था. जिसके कारण कई मरीजों सहित डॉक्टर और स्टाफ नर्स युवक के संपर्क में आए थे. फिलहाल कोरोना से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर एस एस छारी ने बताया कि मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद उसकी हालत को देखते हुए इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया था. लेकिन मरीज के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में युवक का अंतिम संस्कार किया गया. साथ ही वह जिस वार्ड में भर्ती था. उसे भी सैनिटाइज किया जा चुका है.
कोरोना की जंग हारे ASI बहादुर सिंह, चिरायू अस्पताल में ली आखिरी सांस
बता दें कि हाल ही में अशोकनगर जिले को कोरोना मुक्त किया जा चुका है. इसके बाद कोरोना से मरीज की मौत होने से एक बार फिर जिले में हड़कंप मच गया है.