अशोकनगर। एससी- एसटी वर्ग के छात्रों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. छात्रों ने आवास राशि न मिलने के चलते सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को हर साल आवास सहायता योजना के तहत सहायता राशि दी जाती है. लेकिन पिछले साल की सहायता राशि जो नवंबर-दिसम्बर महीने में दी जाती है. अभी तक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आवंटित नहीं की गई है. जबकि नया सत्र प्रारंभ हो चुका है.
ऐसे में छात्रों को आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों को किराए से मकान खाली कर गांव जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. छात्रों को गांव से बस का किराया देकर कॉलेज आना पड़ रहा है. जिससे आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं. कई छात्रों को आगे की पढ़ाई भी जारी रखने के लिए भी संकट गहरा रहा है.