अशोकनगर। कृषि उपज मंडी में अपनी मांगों को लेकर दसवें दिन भी तुलावट संघ का धरना प्रदर्शन जारी रहा, उनके इस प्रदर्शन को राष्ट्रीय हम्माल संघ ने भी समर्थन दिया है. इस मौके पर हम्माल संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल जैन देलवार भी धरना स्थल पर पहुंचे.
बता दें कि अशोकनगर कृषि उपज मंडी में 123 तुलावट 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. जिसके बाद राष्ट्रीय हम्मान संघ के जिलाध्यक्ष बाबूलाल देलवार ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर तुलावट संघ को अपना समर्थन दिया.
हम्माल संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि तुलावट और हम्माल एक ही कैटेगरी या श्रेणी में आते हैं. इनकी समस्याएं हमारी समस्या है, अभी हाल ही में केंद्र ने जो अध्यादेश जारी किया है इसको अभी राज्य सरकार ने पारित नहीं किया है और यदि यह अध्यादेश तुलावटों या श्रमिकों के विरोध में होगा तो हम इसका विरोध करेंगे, और यदि पक्ष में होगा तो हम इसका समर्थन करेंगे. हम तुलावटों के साथ हर विषम परिस्थिति में खड़े हुए हैं. और यह धरना प्रदर्शन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, लगातार अनिश्चितकालीन किया जाएगा.
वहीं तुलावट की समस्याओं को लेकर मंडी प्रशासन द्वारा तुलावटों से चर्चा करने का प्रयास किया गया. लेकिन कोई हल नहीं निकलने के बाद भी तुलावटों का धरना प्रदर्शन जारी है. तुलावट संघ के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया की मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिलीभगत के चलते तुलावटों को परेशान किया जा रहा है, जबकि पूर्व में भी लाइसेंस धारी व्यापारियों की निजी गोदामों में तौल करने के लिए तुलावट ही जाते थे.
जिससे मंडी की टैक्स की चोरी नहीं हो पाती थी, लेकिन केंद्र के अध्यादेश का हवाला देते हुए मंडी प्रशासन ने हम लोगों को मंडी के बाहर तौल करने से रोका, जिससे हमारी रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है. इसलिए हम कृषि उपज मंडी परिसर में धरने पर बैठे हैं और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती यह धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा.