अशोकनगर। कांग्रस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' रैली का आयोजन करने जा रही है. इस रैली में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने दी.
रावत ने बताया कि, 'भारत बचाओ' रैली केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ की जा रही है, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है कि 'देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, भय का माहौल है. भाजपा देश में प्रजातंत्र खत्म करने का काम कर रही और अगर देश में भाजपा की सरकार रही तो संविधान भी खत्म हो जाएगा'.
उन्होंने कहा कि प्याज और लहसुन की फसल जब आती है तो दाम कम हो जाते हैं. लेकिन जब यही फसल किसानों के पास से व्यापारियों तक पहुंचती है तो इनके दाम बढ़ाए जाते हैं. इसी तरह हाल ही में धान की फसल के दाम भी इसी तरह कम कर दिए हैं. जो किसानों के लिए अत्यंत दुखदाई साबित हो रही हैं. इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस संघर्ष करने जा रही है.