अशोकनगर। जिला अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए शहर की कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आईं हैं. इन संस्थाओं ने 20 दिसंबर को 'हमारा अस्पताल नंबर वन अस्पताल' अभियान की शुरूआत की. शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बता दें कि प्रत्येक समाजसेवी संस्था को जिला अस्पताल की व्यवस्था संभालने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था. जिसके तहत समाजसेवियों ने अस्पताल के वार्डों में भरे कबाड़ का इस्तेमाल किया है और फिर लाखों रुपए खर्च कर 100 नए पलंग एवं कुर्सियां तैयार कर दी. इसके अलावा अस्पताल की दीवारों को पेंट भी करवा दिया.
इस सराहनीय कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर अभय वर्मा ने बताया कि सभी समाज सेवी संस्थाओं ने 5 से 10 लाख रूपये खर्च कर अस्पताल को सुंदर और आकर्षक बनाने का निर्णय लिया. अस्पताल के इस कार्य में शासन का एक भी पैसा नहीं लगा है. साथ ही समाजसेवी संस्थाओं के लिए लगभग एक साल का कैलेंडर तैयार किया गया है. जिसमें 15-15 दिन शहर की सभी संस्थाएं अपना दायित्व संभालेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर और भी समाजसेवी संस्थाएं इस अभियान से जुड़ना चाहती हैं, तो उनका स्वागत है.