ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के इस बयान पर सिंधिया का पलटवार, कही ये बात - shivaraaj bhookhe nange

अशोकनगर जिले में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भूखा नंगा कहे जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हां शिवराज भूखे नंगे हैं क्योंकि वे महिलाओं के लिए योजना बनाते हैं और किसानों के खाते में पैसा पहुंचाते हैं.

Sidhiya
सिंधिया
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:53 AM IST

अशोकनगर। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं की जुबानी जंग जारी है. इस दौरान नेता बयानों की मर्यादा तार-तार करते भी नजर आ रहे हैं. एक दिन पहले कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भूखा नंगा कहा था. जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार किया है.

एमपी में गरमाई सियासत

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''हां मेरे शिवराज सिंह भूखे नंगे हैं'' इसीलिए महिलाओं के लिए योजनाएं शिवराज सिंह बनाते हैं. किसानों को समृद्ध बनाने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बाद 4 हजार रूपये मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि भी किसानों को दी जा रही है. कमलनाथ ने किसानों की फसल बीमा योजना तिजोरी में बंद कर रखी थी. लेकिन शिवराज सिंह ने तिजोरी तोड़कर किसानों के खाते में उन पैसों को पहुंचाया.

उप चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. कांग्रेस किसान नेता दिनेश गुर्जर ने बीते दिनों राजपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कमलनाथ हिंदुस्तान के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, शिवराज सिंह चौहान की तरह नंगे भूखे घर से नहीं आते. उन्होंने शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब यह चुनाव लड़े थे इनके पास 5 एकड़ जमीन हुआ करती थी, लेकिन अब हजारों एकड़ जमीन के मालिक हो गए. कांग्रेस नेता के इस बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है. भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है.

अशोकनगर। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं की जुबानी जंग जारी है. इस दौरान नेता बयानों की मर्यादा तार-तार करते भी नजर आ रहे हैं. एक दिन पहले कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भूखा नंगा कहा था. जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार किया है.

एमपी में गरमाई सियासत

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''हां मेरे शिवराज सिंह भूखे नंगे हैं'' इसीलिए महिलाओं के लिए योजनाएं शिवराज सिंह बनाते हैं. किसानों को समृद्ध बनाने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बाद 4 हजार रूपये मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि भी किसानों को दी जा रही है. कमलनाथ ने किसानों की फसल बीमा योजना तिजोरी में बंद कर रखी थी. लेकिन शिवराज सिंह ने तिजोरी तोड़कर किसानों के खाते में उन पैसों को पहुंचाया.

उप चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. कांग्रेस किसान नेता दिनेश गुर्जर ने बीते दिनों राजपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कमलनाथ हिंदुस्तान के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, शिवराज सिंह चौहान की तरह नंगे भूखे घर से नहीं आते. उन्होंने शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब यह चुनाव लड़े थे इनके पास 5 एकड़ जमीन हुआ करती थी, लेकिन अब हजारों एकड़ जमीन के मालिक हो गए. कांग्रेस नेता के इस बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है. भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.