अशोकनगर। प्रदेशभर में चल रही माफिया विरोधी अभियान का असर अब अशोकनगर में दिखने लगा है. अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जाधव की अगुआई में प्रशासन की टीम ने जिला मुख्यालय के तीन मैरिज गार्डनों को सील कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान जांच में इस तीनों मैरिज संचालकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई.
बता दें कि कुछ दिन पहले एसडीएम ने मैरिज गार्डन संचालकों की एक बैठक ली थी. जिसमें ज्यादातर संचालक नहीं पहुंचे थे. इसके बाद एसडीएम ने संचालकों को नोटिस जारी किये थे. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गुना रोड स्थित राजश्री मैरिज गार्डन, स्वामी मैरिज गार्डन और मंडी रोड स्थित संस्कृति गार्डन को सील कर दिया.
एसडीएम सुरेश जादव का कहना है कि जांच के दौरान मैरिज गार्डन संचालन के लिये जरूरी अनुमति और एनओसी सहित अन्य कागजात नहीं मिले. इस कारण इन तीनों गार्डनों को प्रशासन ने सील कर दिया है. सुरेश जादव का कहना है आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.