ETV Bharat / state

मैरिज गार्डनों पर प्रशासन का शिकंजा, एसडीएम ने तीन को किया सील - Ashoknagar news

अशोकनगर में प्रशासन ने तीन मैरिज गार्डनों को सील करने की कार्रवाई की है. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान जांच में इस तीनों मैरिज संचालकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई.

Administration action on marriage guards
मैरिज गार्डनों पर प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 9:55 AM IST

अशोकनगर। प्रदेशभर में चल रही माफिया विरोधी अभियान का असर अब अशोकनगर में दिखने लगा है. अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जाधव की अगुआई में प्रशासन की टीम ने जिला मुख्यालय के तीन मैरिज गार्डनों को सील कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान जांच में इस तीनों मैरिज संचालकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई.

मैरिज गार्डनों पर प्रशासन की कार्रवाई


बता दें कि कुछ दिन पहले एसडीएम ने मैरिज गार्डन संचालकों की एक बैठक ली थी. जिसमें ज्यादातर संचालक नहीं पहुंचे थे. इसके बाद एसडीएम ने संचालकों को नोटिस जारी किये थे. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गुना रोड स्थित राजश्री मैरिज गार्डन, स्वामी मैरिज गार्डन और मंडी रोड स्थित संस्कृति गार्डन को सील कर दिया.


एसडीएम सुरेश जादव का कहना है कि जांच के दौरान मैरिज गार्डन संचालन के लिये जरूरी अनुमति और एनओसी सहित अन्य कागजात नहीं मिले. इस कारण इन तीनों गार्डनों को प्रशासन ने सील कर दिया है. सुरेश जादव का कहना है आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

अशोकनगर। प्रदेशभर में चल रही माफिया विरोधी अभियान का असर अब अशोकनगर में दिखने लगा है. अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जाधव की अगुआई में प्रशासन की टीम ने जिला मुख्यालय के तीन मैरिज गार्डनों को सील कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान जांच में इस तीनों मैरिज संचालकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई.

मैरिज गार्डनों पर प्रशासन की कार्रवाई


बता दें कि कुछ दिन पहले एसडीएम ने मैरिज गार्डन संचालकों की एक बैठक ली थी. जिसमें ज्यादातर संचालक नहीं पहुंचे थे. इसके बाद एसडीएम ने संचालकों को नोटिस जारी किये थे. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गुना रोड स्थित राजश्री मैरिज गार्डन, स्वामी मैरिज गार्डन और मंडी रोड स्थित संस्कृति गार्डन को सील कर दिया.


एसडीएम सुरेश जादव का कहना है कि जांच के दौरान मैरिज गार्डन संचालन के लिये जरूरी अनुमति और एनओसी सहित अन्य कागजात नहीं मिले. इस कारण इन तीनों गार्डनों को प्रशासन ने सील कर दिया है. सुरेश जादव का कहना है आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Intro:अशोकनगर-प्रदेश भर में चल रही माफिया विरोधी अभियान का असर अशोकनगर में मैरिज गार्डनों तक पहुँच गया है. अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जाधव की अगुआई में प्रशासन की टीम ने जिला मुख्यालय के तीन मैरिज गार्डनों को सील कर दिया. Body:प्रशासन की कार्रवाई के दौरान जांच में इस तीनो मैरिज संचालकों के पास जरूरी दस्तावेज नही पाये जाने पर यह कार्यवाही की गई. है.उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व एसडीएम ने मैरिज गार्डन संचालको की एक बैठक आयोजित की थी, जिसमे जायदातर संचालक नही पहुचे थे.इसके बाद एसडीएम ने संचालकों को नोटिस जारी किये थे.
बतादे की-प्रशासन ने आज गुना रोड स्थित राजश्री , स्वामी मैरिज गार्डन एवं मंडी रोड स्थित संस्कृति गार्डन को सील कर दिया. इन गार्डन की जांच के बाद इनके संचालन के लिये जरूरी अनुमति एवं एनओसी सहित अन्य कागजात नही मिले.इस कारण इन तीनो गार्डनों को प्रशासन ने सील कर दिया है.किसी भी प्रकार की परमिशन और एनओसी नहीं दिखाने पर किए सील गए है.
एसडीएम सुरेश जादव का कहना है आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी.शहर के अन्य मैरिज गार्डनों की भी जांच की जायेConclusion:शहर में लगभग कई मैरिज गार्डन ऐसी हैं जिनमें बड़ी खामियां देखने को मिलती हैं. लेकिन देखना होगा कि प्रशासन की यह कार्रवाई कब तक चलती है. इन मैरिज संचालकों में कई रसूखदार एवं राजनीतिक लोग भी हैं. देखना लाजमी होगा इस पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत
Last Updated : Jan 4, 2020, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.