ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में देरी होने का विरोध, डीईओ कार्यालय के सामने परीक्षा परिणाम की जलाई होली - डीईओ कार्यालय पहुंचे शिक्षक

अशोकनगर में मध्य प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आने के बाद भी शिक्षकों की भर्ती नहीं करने का अभ्यर्थियों ने विरोध किया. अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. अपने रिजल्ट की प्रतियों को जलाया और साथ ही कहा कि एक साल पूरा होने पर अपने रिजल्ट को पुष्पांजलि एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.

Candidate during protest
विरोध के दौरान अभ्यर्थी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:08 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय 2018 में व्यापम के माध्यम से मध्य प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका परीक्षा परिणाम आने के बाद आज तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. जिसका अभ्यर्थियों ने होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापम भर्ती प्रक्रिया 2011 के बाद लंबे अरसे के बाद शुरु हुई थी. परीक्षा आयोजन के बाद 28 अगस्त 2019 को इसका ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया गया. लेकिन समय बीतते बीतते अब 2020 में भी 28 अगस्त फिर से आ चुका है, और साल भी पूरा हो गया है. लेकिन किसी प्रकार की शासन के द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. इसके कारण सभी चयनित अभ्यर्थी जो कि इस भर्ती प्रक्रिया में मेरिट और प्रतीक्षा सूची में है. उनके लिए सत्यापन के बाद भी यह प्रक्रिया अधूरी छोड़ दी गई है. केवल चयनित अभ्यर्थियों के पास इस रिजल्ट की प्रति के अलावा कोई भी ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जो कि उनके लिए लाभान्वित कर सके.

इसी क्रम में आज शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को एक साल पूरा होने पर समस्त जिले की अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. अपने रिजल्ट की प्रतियों को जलाया और साथ ही कहा कि एक साल पूरा होने पर अपने रिजल्ट को पुष्पांजलि एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.

अशोकनगर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय 2018 में व्यापम के माध्यम से मध्य प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका परीक्षा परिणाम आने के बाद आज तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. जिसका अभ्यर्थियों ने होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापम भर्ती प्रक्रिया 2011 के बाद लंबे अरसे के बाद शुरु हुई थी. परीक्षा आयोजन के बाद 28 अगस्त 2019 को इसका ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया गया. लेकिन समय बीतते बीतते अब 2020 में भी 28 अगस्त फिर से आ चुका है, और साल भी पूरा हो गया है. लेकिन किसी प्रकार की शासन के द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. इसके कारण सभी चयनित अभ्यर्थी जो कि इस भर्ती प्रक्रिया में मेरिट और प्रतीक्षा सूची में है. उनके लिए सत्यापन के बाद भी यह प्रक्रिया अधूरी छोड़ दी गई है. केवल चयनित अभ्यर्थियों के पास इस रिजल्ट की प्रति के अलावा कोई भी ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जो कि उनके लिए लाभान्वित कर सके.

इसी क्रम में आज शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को एक साल पूरा होने पर समस्त जिले की अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. अपने रिजल्ट की प्रतियों को जलाया और साथ ही कहा कि एक साल पूरा होने पर अपने रिजल्ट को पुष्पांजलि एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.