अशोकनगर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अशोकनगर में बीजेपी के मीडिया प्रभारी पर दर्ज हुए प्रकरण के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसने का आरोप लगाया है.
प्रभात झा ने कहा कि, ये सरकार जो कर रही है वो एक तरह की दादागिरी है. लेकिन जिन लोगों ने षड्यंत्र रचा है, उनका नकाब प्रशासन ही उतारेगा. उन्होंने कहा कि, मैं उन लोगों को आगाह करना चाहता हूं, जिन लोगों ने अशोकनगर में बीजेपी के मीडिया प्रभारी के खिलाफ गलत केस दर्ज करवाया है.
प्रभात झा ने कहा कि, वह सीएम कमलनाथ मांग करते है माफिया और अपराधियों को मत छोड़िए. लेकिन गरीबों को गलत मामलों में मत फंसाओ. बीजेपी अपने कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज किए गए मामले का कड़ा विरोध जताएगी. प्रभात झा ने कहा कि वह इस मामले में सीएम कमलनाथ और डीजीपी से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.