अशोकनगर। वार्ड क्रमांक 15 के रहवासी इलाके के स्थानीय लोगों ने जिओ कंपनी द्वारा टावर लगाने का विरोध किया गया. जिसके बाद वार्डवासियों सहित पार्षद ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर टॉवर का निर्माण कार्य बंद करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
शहर के वार्ड क्रमांक 15 में जिओ कंपनी के टावर का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा था. जिसका रहवासियों ने जमकर विरोध किया. मौके पर पहुंचे कंपनी के अधिकारियों से पहले तो वार्ड के लोगों ने टावर नहीं लगाने का अनुरोध किया. बाद में जब कंपनी के अधिकारी नहीं माने तो उन्होंने एकत्रित होकर निर्माण कार्य रुकवाया जिसके बाद सैकड़ों वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई.
वार्ड के लोगों ने बताया कि रहवासी इलाके में राजीव शर्मा के खाली प्लाट में जिओ कंपनी द्वारा टावर लगाया जा रहा है. जिससे निकलने वाली रेडिएशन किरणों से स्थानीय लोगों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा . इसलिए इस टावर को यहां लगाने की अपेक्षा किसी दूसरी जगह पर लगाया जाए, ताकि जनहानि ना हो सके. इस पूरी समस्या को लेकर उन्होंने पार्षद को अपनी समस्या बताई. इसके बाद पार्षद अपने वार्ड के लोगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां एडीएम को ज्ञापन सौंपकर टावर का निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगाई गई.