ETV Bharat / state

कलेक्टर का आदेश बना 'सिरदर्द', सिर्फ राजस्व अधिकारी साइकिल से पहुंच रहे ऑफिस - Office Rajesh Balu

अशोकनगर के नगर पालिका परिषद में राजस्व अधिकारी के पद पर पदस्थ राजेश बालू, कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने लगभग 4 महीने पहले एक निर्देश का आज भी बखूबी पालन कर रहे हैं.

Office Rajesh Balu comes by bicycle himself
साइकिल से खुद आते हैं ऑफिस राजेश बालू
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:54 PM IST

अशोकनगर। कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने लगभग 4 महीने पहले सभी कार्यालयों में हर शनिवार को सभी कर्मचारी और अधिकारियों को साइकिल से आने के निर्देश जारी किए थे. निर्देश के बाद कुछ दिन तक तो इसका असर सभी कार्यालयों में दिखा. लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही कर्मचारी और अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देश को नजरअंदाज कर दिया.

साइकिल से खुद आते हैं ऑफिस राजेश बालू

इसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में बाइकों से पहुंचने लगे. वहीं कलेक्टर भी इस बात को भूल चुकी हैं. लेकिन नगरपालिका में राजस्व अधिकारी राजेश बालू आज तक उनके निर्देश को भूले नहीं हैं. राजेश बालू आज भी निर्देश का पालन करने से नहीं चूकते हैं. वे हर शनिवार को अपने कार्यालय के बाहर बैठकर ऐसे कर्मचारियों के चालन बनाते हैं जो साइकिल से कार्यालय न आकर बाइक से कार्यालय पहुंच रहे हैं.

राजेश बालू ने बताया कि उन्होंने शनिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों के चालान बनाए. इस दौरान लगभग 31 लोगों से चालान की राशि वसूल की गई.

राजेश बालू का कहना है कलेक्टर की इस पहल पर वे आज भी तत्पर हैं और नगरपालिका में आने वाले सभी कर्मचारी अधिकारियों से बाइक से आने पर जुर्माना वसूलते हैं. उन्होंने अभी तक लगभग 31 लोगों से 3 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं जमा की गई राशि वह कलेक्टर को सौंप देते हैं. यह राशि रेडक्रॉस के खाते में जमा की जाती है.

अशोकनगर। कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने लगभग 4 महीने पहले सभी कार्यालयों में हर शनिवार को सभी कर्मचारी और अधिकारियों को साइकिल से आने के निर्देश जारी किए थे. निर्देश के बाद कुछ दिन तक तो इसका असर सभी कार्यालयों में दिखा. लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही कर्मचारी और अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देश को नजरअंदाज कर दिया.

साइकिल से खुद आते हैं ऑफिस राजेश बालू

इसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में बाइकों से पहुंचने लगे. वहीं कलेक्टर भी इस बात को भूल चुकी हैं. लेकिन नगरपालिका में राजस्व अधिकारी राजेश बालू आज तक उनके निर्देश को भूले नहीं हैं. राजेश बालू आज भी निर्देश का पालन करने से नहीं चूकते हैं. वे हर शनिवार को अपने कार्यालय के बाहर बैठकर ऐसे कर्मचारियों के चालन बनाते हैं जो साइकिल से कार्यालय न आकर बाइक से कार्यालय पहुंच रहे हैं.

राजेश बालू ने बताया कि उन्होंने शनिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों के चालान बनाए. इस दौरान लगभग 31 लोगों से चालान की राशि वसूल की गई.

राजेश बालू का कहना है कलेक्टर की इस पहल पर वे आज भी तत्पर हैं और नगरपालिका में आने वाले सभी कर्मचारी अधिकारियों से बाइक से आने पर जुर्माना वसूलते हैं. उन्होंने अभी तक लगभग 31 लोगों से 3 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं जमा की गई राशि वह कलेक्टर को सौंप देते हैं. यह राशि रेडक्रॉस के खाते में जमा की जाती है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.