अशोकनगर। ओबीसी महासभा ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया, जबकि धरना पर बैठने के पहले ही कोतवाली पुलिस वहां के टेंट को उखाड़कर अपने साथ ले गई, लेकिन महासभा का धरना जारी रहा.
आपको बता दें कि ओबीसी महासभा ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना देने का आगाज किया, लेकिन धरना देने के पहले जो टेंट लगवाया गया था उसे कोतवाली पुलिस निकाल कर थाने ले गई. ऐसे में महासभा के सदस्य त्रिपाल बिछाकर धरने पर बैठ गए, लेकिन कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने पर उसी त्रिपाल को अपने सिर पर ओढ़कर नारेबाजी करते रहे, लेकिन महासभा के सदस्य अपनी जगह से नहीं हटे.
महासभा की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि हमारी 12 सूत्रीय मांगें हैं जिसमें पहली पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण, रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाए, किसानों के विधेयक को पास नहीं करना चाहिए, वहीं विधानसभा लोकसभा में पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें आरक्षित होना चाहिए, ओबीसी क्रीमी लेयर बंद हो इन मांगों के अलावा अन्य मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है और आगे भी जब तक मांगें स्वीकार नहीं होती अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.