ETV Bharat / state

जुआ-सट्टा और गौ तस्करी रोकने के लिए गृह मंत्री से मिले सांसद केपी यादव

सांसद डॉ. केपी यादव ने अवैध धंधों पर रोक लगाने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. उन्होंने इन अपराधों पर लगाम कसने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. साथ ही मंत्री से सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की.

गृह मंत्री से मिले सांसद केपी यादव
गृह मंत्री से मिले सांसद केपी यादव
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:55 PM IST

अशोकनगर। जिले में चल रहे अवैध जुआ-सट्टा, स्मैक और गौ तस्करी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान डॉ. यादव ने मंत्री से सख्त प्रतिबंध लगाने हेतु मांग की है.


केपी यादव ने की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात
बता दें कि क्षेत्र में जुआ-सट्टा स्मैक आदि असामाजिक गतिविधियों से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. इन कृत्यों से घरों में आपसी कलह व घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा क्षेत्र में बढ़ रही अवैध गौ तस्करी के कई मामले लगातार सामने आ चुके हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं लगातार इस पर रोक लगाने की मांग उठा रहे हैं. इन मांगों को ध्यान में रखते हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भेंटकर क्षेत्र में इन गतिविधियों को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.


अवैध गतिविधियों को न मिले संरक्षण- यादव
सांसद यादव ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के युवाओं का भविष्य बचाना है. जुआ सट्टा से बर्बाद होते परिवारों को उस नर्क से बाहर निकालना है. ऐसे व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप हैं, जो इन कार्यों में लिप्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि इन कार्यों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की सख्ती आवश्यक है. समाज व प्रशासन के समन्वय से इन पर रोक लगे. समाज के संभ्रांत नागरिकों को एकजुट होकर इन गतिविधियों के खिलाफ खड़ा होना होगा. जिसके लिए उन्हें आवश्यक पुलिस सुरक्षा प्राप्त हो और ऐसी गतिविधियों को मिल रहे संरक्षण बंद हों.

अशोकनगर। जिले में चल रहे अवैध जुआ-सट्टा, स्मैक और गौ तस्करी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान डॉ. यादव ने मंत्री से सख्त प्रतिबंध लगाने हेतु मांग की है.


केपी यादव ने की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात
बता दें कि क्षेत्र में जुआ-सट्टा स्मैक आदि असामाजिक गतिविधियों से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. इन कृत्यों से घरों में आपसी कलह व घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा क्षेत्र में बढ़ रही अवैध गौ तस्करी के कई मामले लगातार सामने आ चुके हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं लगातार इस पर रोक लगाने की मांग उठा रहे हैं. इन मांगों को ध्यान में रखते हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भेंटकर क्षेत्र में इन गतिविधियों को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.


अवैध गतिविधियों को न मिले संरक्षण- यादव
सांसद यादव ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के युवाओं का भविष्य बचाना है. जुआ सट्टा से बर्बाद होते परिवारों को उस नर्क से बाहर निकालना है. ऐसे व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप हैं, जो इन कार्यों में लिप्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि इन कार्यों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की सख्ती आवश्यक है. समाज व प्रशासन के समन्वय से इन पर रोक लगे. समाज के संभ्रांत नागरिकों को एकजुट होकर इन गतिविधियों के खिलाफ खड़ा होना होगा. जिसके लिए उन्हें आवश्यक पुलिस सुरक्षा प्राप्त हो और ऐसी गतिविधियों को मिल रहे संरक्षण बंद हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.