ETV Bharat / state

दानवीर की जमीन पर पढ़ेंगे बच्चे! CM राइस स्कूल के लिए किसान ने सरकार को दी लाखों की भूमि, मुख्यमंत्री शिवराज ने की तारीफ - अशोकनगर सीएम राइस स्कूल

अशोकनगर के किसान ने अपनी 25 लाख कीमत की 4 बीघा जमीन शासन को CM राइस स्कूल के लिए दान कर दी. उनके इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है, इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने भी उनकी तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया है.(Cm Rise School In Ashoknagar)

Cm Rise School In Ashoknagar
सीएम राइस स्कूल के लिए किसान ने दान की जमीन
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:01 PM IST

अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर महिदपुर गांव में रहने वाले किसान बृजेंद्र सिंह रघुवंशी ने 25 लाख कीमत की 4 बीघा जमीन शासन को दान कर दी. दरअसल, सीएम राइस स्कूल में जगह कम पड़ने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया, जिसके बाद सीएम शिवराज ने भी उनकी तारीफ की. (Cm Rise School In Ashoknagar)

दानवीर की जमीन पर पढ़ेंगे बच्चे!

इसलिए दान की जमीन: जिले में एक ऐसा किसान भी है, जिसने शिक्षा के लिए अपनी 25 लाख कीमत की चार बीघा जमीन दान कर दी, जिससे गांव में स्कूल बन सके और बच्चों को गांव में ही अच्छी शिक्षा मिल सके. जिले भर में चार सीएम राइज स्कूल स्वीकृत हुए थे, जिनमें से एक महिदपुर गांव में स्वीकृत हुआ. स्कूल के लिए पांच एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन गांव में कहीं भी एक साथ इतनी जमीन नहीं मिल पा रही थी. इससे प्रशासन स्कूल को पांच किमी दूर ट्रांसफर करने की तैयारी में था. जब यह बात गांव के 45 वर्षीय बृजेंद्र सिंह रघुवंशी को जानकारी मिली तो उन्होंने हाईस्कूल भवन से लगी अपनी चार बीघा जमीन दान करने का निर्णय लिया. गांव के लोगों के साथ पहुंचकर बृजेंद्रसिंह ने कलेक्टर से मुलाकात की, साथ ही कलेक्टर ने दान की प्रक्रिया पूर्ण कराने एसडीएम को निर्देश दिए हैं.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

सीएम शिवराज ने की तारीफ: हाई स्कूल तक पढ़े बृजेंद्रसिंह रघुवंशी के पास 70 बीघा जमीन है. उनका कहना है कि पूर्व में उनके पिता व दादा ने भी स्कूल व पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन दान की थी. जिसके बाद अब बृजेंद्र ने यह फैसला लिया है. बृजेंद्र के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 'परहित सरिस धर्म नहीं भाई. श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है. इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं'

  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई।

    श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है।

    इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। https://t.co/Vbx5uAZvCC

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है सीएम राइज योजना?: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने की योजना बनाई है. इन स्कूलों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है, इसके लिए प्रदेश में चार स्तरों पर जिला, विकासखंड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर यह स्कूल खोलने प्रस्तावित है. जिला स्तर पर 52, विकासखंड स्तर पर 261, संकुल स्तर पर 3200 और ग्रामों में 5686 स्कूल खोलने का प्रस्ताव है.

प्रदेश में 9200 स्कूल खोलने का सपना: जून 2021 में शिवराज कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर प्रदेश में 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने को मंजूरी दी थी और आने वाले एक से तीन साल के बीच इनके बनने का सिलसिला भी शुरू हो जाना था. लेकिन अभी तक इसके डिजाइन पर ही चर्चा हो रही है, जिसके चलते सीएम राइज स्कूल खोलने का सपना, सपना ही नजर आ रहा है.

अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर महिदपुर गांव में रहने वाले किसान बृजेंद्र सिंह रघुवंशी ने 25 लाख कीमत की 4 बीघा जमीन शासन को दान कर दी. दरअसल, सीएम राइस स्कूल में जगह कम पड़ने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया, जिसके बाद सीएम शिवराज ने भी उनकी तारीफ की. (Cm Rise School In Ashoknagar)

दानवीर की जमीन पर पढ़ेंगे बच्चे!

इसलिए दान की जमीन: जिले में एक ऐसा किसान भी है, जिसने शिक्षा के लिए अपनी 25 लाख कीमत की चार बीघा जमीन दान कर दी, जिससे गांव में स्कूल बन सके और बच्चों को गांव में ही अच्छी शिक्षा मिल सके. जिले भर में चार सीएम राइज स्कूल स्वीकृत हुए थे, जिनमें से एक महिदपुर गांव में स्वीकृत हुआ. स्कूल के लिए पांच एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन गांव में कहीं भी एक साथ इतनी जमीन नहीं मिल पा रही थी. इससे प्रशासन स्कूल को पांच किमी दूर ट्रांसफर करने की तैयारी में था. जब यह बात गांव के 45 वर्षीय बृजेंद्र सिंह रघुवंशी को जानकारी मिली तो उन्होंने हाईस्कूल भवन से लगी अपनी चार बीघा जमीन दान करने का निर्णय लिया. गांव के लोगों के साथ पहुंचकर बृजेंद्रसिंह ने कलेक्टर से मुलाकात की, साथ ही कलेक्टर ने दान की प्रक्रिया पूर्ण कराने एसडीएम को निर्देश दिए हैं.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

सीएम शिवराज ने की तारीफ: हाई स्कूल तक पढ़े बृजेंद्रसिंह रघुवंशी के पास 70 बीघा जमीन है. उनका कहना है कि पूर्व में उनके पिता व दादा ने भी स्कूल व पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन दान की थी. जिसके बाद अब बृजेंद्र ने यह फैसला लिया है. बृजेंद्र के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 'परहित सरिस धर्म नहीं भाई. श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है. इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं'

  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई।

    श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है।

    इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। https://t.co/Vbx5uAZvCC

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है सीएम राइज योजना?: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने की योजना बनाई है. इन स्कूलों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है, इसके लिए प्रदेश में चार स्तरों पर जिला, विकासखंड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर यह स्कूल खोलने प्रस्तावित है. जिला स्तर पर 52, विकासखंड स्तर पर 261, संकुल स्तर पर 3200 और ग्रामों में 5686 स्कूल खोलने का प्रस्ताव है.

प्रदेश में 9200 स्कूल खोलने का सपना: जून 2021 में शिवराज कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर प्रदेश में 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने को मंजूरी दी थी और आने वाले एक से तीन साल के बीच इनके बनने का सिलसिला भी शुरू हो जाना था. लेकिन अभी तक इसके डिजाइन पर ही चर्चा हो रही है, जिसके चलते सीएम राइज स्कूल खोलने का सपना, सपना ही नजर आ रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.