अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर महिदपुर गांव में रहने वाले किसान बृजेंद्र सिंह रघुवंशी ने 25 लाख कीमत की 4 बीघा जमीन शासन को दान कर दी. दरअसल, सीएम राइस स्कूल में जगह कम पड़ने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया, जिसके बाद सीएम शिवराज ने भी उनकी तारीफ की. (Cm Rise School In Ashoknagar)
इसलिए दान की जमीन: जिले में एक ऐसा किसान भी है, जिसने शिक्षा के लिए अपनी 25 लाख कीमत की चार बीघा जमीन दान कर दी, जिससे गांव में स्कूल बन सके और बच्चों को गांव में ही अच्छी शिक्षा मिल सके. जिले भर में चार सीएम राइज स्कूल स्वीकृत हुए थे, जिनमें से एक महिदपुर गांव में स्वीकृत हुआ. स्कूल के लिए पांच एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन गांव में कहीं भी एक साथ इतनी जमीन नहीं मिल पा रही थी. इससे प्रशासन स्कूल को पांच किमी दूर ट्रांसफर करने की तैयारी में था. जब यह बात गांव के 45 वर्षीय बृजेंद्र सिंह रघुवंशी को जानकारी मिली तो उन्होंने हाईस्कूल भवन से लगी अपनी चार बीघा जमीन दान करने का निर्णय लिया. गांव के लोगों के साथ पहुंचकर बृजेंद्रसिंह ने कलेक्टर से मुलाकात की, साथ ही कलेक्टर ने दान की प्रक्रिया पूर्ण कराने एसडीएम को निर्देश दिए हैं.
सीएम शिवराज ने की तारीफ: हाई स्कूल तक पढ़े बृजेंद्रसिंह रघुवंशी के पास 70 बीघा जमीन है. उनका कहना है कि पूर्व में उनके पिता व दादा ने भी स्कूल व पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन दान की थी. जिसके बाद अब बृजेंद्र ने यह फैसला लिया है. बृजेंद्र के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 'परहित सरिस धर्म नहीं भाई. श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है. इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं'
-
परहित सरिस धर्म नहीं भाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है।
इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। https://t.co/Vbx5uAZvCC
">परहित सरिस धर्म नहीं भाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2022
श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है।
इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। https://t.co/Vbx5uAZvCCपरहित सरिस धर्म नहीं भाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2022
श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी, शिक्षा के लिए दिया गया यह दान, वास्तव में महादान है।
इससे प्रदेश के हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। आपके इस पवित्र योगदान के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। https://t.co/Vbx5uAZvCC
क्या है सीएम राइज योजना?: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने की योजना बनाई है. इन स्कूलों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है, इसके लिए प्रदेश में चार स्तरों पर जिला, विकासखंड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर यह स्कूल खोलने प्रस्तावित है. जिला स्तर पर 52, विकासखंड स्तर पर 261, संकुल स्तर पर 3200 और ग्रामों में 5686 स्कूल खोलने का प्रस्ताव है.
प्रदेश में 9200 स्कूल खोलने का सपना: जून 2021 में शिवराज कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर प्रदेश में 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने को मंजूरी दी थी और आने वाले एक से तीन साल के बीच इनके बनने का सिलसिला भी शुरू हो जाना था. लेकिन अभी तक इसके डिजाइन पर ही चर्चा हो रही है, जिसके चलते सीएम राइज स्कूल खोलने का सपना, सपना ही नजर आ रहा है.