ETV Bharat / state

Controversial Statement : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का प्रचलित शब्द 'ठठरी' की MP की सियासत में एंट्री, जानें- क्या है मामला - BJP प्रत्याशी ने दिया विवादास्पद बयान

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रचलित शब्द 'ठठरी' की मध्यप्रदेश की सियासत में एंट्री हो गई है. अशोकनगर जिले की चंदेरी सीट से भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने सार्वजनिक मंच से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह के लिए विवादास्पद बयान दिया है.

MP Chunav 2023 Controversial Statement
धीरेंद्र शास्त्री का प्रचलित शब्द 'ठठरी' की MP की सियासत में एंट्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 12:33 PM IST

अशोनकगर। जैसे-जैसे मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव के मतदान तारीख नजदीक आ रही है सियासी दलों के नेताओं की जुबां तीखी होती जा रही है. अशोकनगर में भी सियासी पारा चढ़ गया है. प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सार्वजनिक मंचों से विवादास्पद बयान देते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही बयान भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने चंदेरी में सार्वजनिक मंच से दिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह के 'अंतिम संस्कार' और 'ठठरी' बांधने के लिए सामने खड़े होने की बात कही है.

क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे : बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह को क्षेत्र में घुसने नहीं देने की धमकी भी दी है. बता दें कि चंदेरी से भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी समाज के कद्दावर नेता माने जाते हैं. साथ ही अपनी बयानबाजी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ठठरी बांधने वाले बयान को लेकर वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इसके पहले जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे को "पिल्ला" कहकर संबोधित भी किया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बूढ़ा मत समझना, बहुत पावरफुल हूं : चंदेरी में आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कहा कि मेरे सफेद बाल देखकर मुझे बूढ़ा मत समझना, हम बहुत पावरफुल हैं. इनके पास क्या है. यह बुलाते हैं अपने गुंडो को ललितपुर और झांसी से, लेकिन हमारे यहां का हर आदमी जुझारू है. पता नहीं इन लोगों का क्या होगा..? ऐसे लोग क्षेत्र में तक नहीं घुस पाएंगे. जगन्नाथ सिंह ने 1 महीने पहले का वाकया सुनाते हुए कहा कि 18 अक्टूबर को एक गमी कार्यक्रम के दौरान विरोधी प्रत्याशी ने कहा था कि जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को चुनाव लड़ना सिखा दूंगा. इस पर रघुवंशी ने कहा कि मुझे तू क्या चुनाव लड़ना सिखाएगा. तेरे कर्मों से ही तू मर जाएगा. और तेरा अंतिम संस्कार और तेरी ठठरी बांधने के लिए मैं सामने खड़ा हूं.

अशोनकगर। जैसे-जैसे मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव के मतदान तारीख नजदीक आ रही है सियासी दलों के नेताओं की जुबां तीखी होती जा रही है. अशोकनगर में भी सियासी पारा चढ़ गया है. प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सार्वजनिक मंचों से विवादास्पद बयान देते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही बयान भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने चंदेरी में सार्वजनिक मंच से दिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह के 'अंतिम संस्कार' और 'ठठरी' बांधने के लिए सामने खड़े होने की बात कही है.

क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे : बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह को क्षेत्र में घुसने नहीं देने की धमकी भी दी है. बता दें कि चंदेरी से भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी समाज के कद्दावर नेता माने जाते हैं. साथ ही अपनी बयानबाजी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ठठरी बांधने वाले बयान को लेकर वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इसके पहले जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे को "पिल्ला" कहकर संबोधित भी किया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बूढ़ा मत समझना, बहुत पावरफुल हूं : चंदेरी में आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कहा कि मेरे सफेद बाल देखकर मुझे बूढ़ा मत समझना, हम बहुत पावरफुल हैं. इनके पास क्या है. यह बुलाते हैं अपने गुंडो को ललितपुर और झांसी से, लेकिन हमारे यहां का हर आदमी जुझारू है. पता नहीं इन लोगों का क्या होगा..? ऐसे लोग क्षेत्र में तक नहीं घुस पाएंगे. जगन्नाथ सिंह ने 1 महीने पहले का वाकया सुनाते हुए कहा कि 18 अक्टूबर को एक गमी कार्यक्रम के दौरान विरोधी प्रत्याशी ने कहा था कि जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को चुनाव लड़ना सिखा दूंगा. इस पर रघुवंशी ने कहा कि मुझे तू क्या चुनाव लड़ना सिखाएगा. तेरे कर्मों से ही तू मर जाएगा. और तेरा अंतिम संस्कार और तेरी ठठरी बांधने के लिए मैं सामने खड़ा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.