अशोकनगर। जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के चिरोरी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने 16 जनवरी को अपने आठ माह के बेटे की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया. जब लोगों को हत्यारिन मां की करतूत लोगों को पता चली तो सब के सब हक्के बक्के रह गए. हत्या की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
बेटे की गर्दन पर चलाई कुल्हाड़ी
महिला की शादी दो साल पहले इंदौर के एक युवक के साथ हुई थी, जिसके बाद इस महिला को एक आठ महीने का बेटा था. हाल ही में महिला अपने मायके चिरौरी गई थी, जहां उसने अपने बेटे को सड़क पर रखकर कुल्हाड़ी से काट दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी
हमले के बाद बच्चे की नानी व परिजन बच्चे को लेकर चंदेरी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर को बताया कि बच्चा छत से गिर गया, लेकिन जब डॉक्टर ने बच्चे का परीक्षण किया तो वह मृत मिला, चिरोरी गांव के ग्रामीणों ने अगले दिन इस हत्या की जानकारी चंदेरी पुलिस को दी, जिसके बाद इस हृदय विदारक घटना को सुन पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. चंदेरी थाना प्रभारी ने एसपी को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद एसपी रघुवंश भदौरिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और महिला से पूछताछ की.
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि जो मरा है वह मेरा बेटा नहीं, बकरा था इसलिए उसे काट दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मनोचिकित्सक से उसकी जांच कराई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है.
महिला किसी रामपाल बाबा से प्रभावित बताई जा रही है, जो अभी जेल में है, इसके अलावा उसके दिमागी संतुलन की भी जांच कराई जा रही है. देखना होगा कि पुलिस की जांच में हत्या की क्या वजह सामने आती है. क्या महिला दिमागी संतुलन खराब होने के कारण इस हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया है.