ETV Bharat / state

विधायक ने उठाई झाड़ू, कचरा इकट्ठा करने घर-घर पहुंचे

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:19 PM IST

गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए खुद सड़कों पर झाड़ू लगाने लगे. विधायक ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी शहरवासियों को साफ शहर मिले. इसलिए मैंने शहर को साफ करने में मदद की.

MLA Jajpal Singh Jajji swept
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने लगाई झाड़ू

अशोकनगर। विधायक को आपने हमेशा बड़ी-बड़ी गाड़ियों में देखा होगा, बड़े हुजुम के साथ देखा होगा. लेकिन एक विधायक ऐसे भी हैं जो रात के अंधेरे में बिना किसी को बताए सड़कों की सफाई में लग जाते हैं. हम बात कर रहे हैं अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह जज्जी की. यूं तो जजपाल सिंह जज्जी लोगों के दिल जीतने वाले कई काम करते रहते हैं. इस बार गांधी पार्क में देर रात सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने और शहर को स्वच्छ रखने के लिए उन्होंने अपने हाथ में झाड़ू थाम ली.

  • शहर को साफ रखने का संदेश

गांधी पार्क से निकलते समय अचानक विधायक ने जब सफाई होते देखा तो झाड़ू हाथ में लेकर सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई करने लगे. कचरा गाड़ी लेकर शहर भर में कचरा भरने निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने लोगों को शहर को साफाई रखने का संदेश दिया. सफाई अभियान में लोगों की सीधी भागीदारी के लिए उनका आह्वान भी किया. आजकल नगरपालिका रात्रि में शहर की सफाई का काम कर रहा है. कड़कड़ाती सर्दी में इन स्वछतादूतों को विधायक जज्जी का साथ मिल गया. विधायक जज्जी ने इन लोगों उत्साह बढ़ाया.

  • विधायक ने खुद चलाया कचरा वाहन

विधायक जज्जी उनका कहना है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर को साफ स्वच्छ रखने के अभियान में शामिल हुए हैं. ताकि कल सुबह राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरा शहर चकाचक लोगों को मिले. इस दौरान कर्मचारियों ने इकट्ठे किए कचरे को एकत्र करने के लिए लाई थी. गाड़ी के ड्राइवर की सीट पर विधायक खुद बैठ गए. कर्मचारियों ने जहां-जहां कचरे के ढेर इकट्ठे किए थे गाड़ी चलाकर विधायक ने उनको कचरा वाहन में भरवाया.

अशोकनगर। विधायक को आपने हमेशा बड़ी-बड़ी गाड़ियों में देखा होगा, बड़े हुजुम के साथ देखा होगा. लेकिन एक विधायक ऐसे भी हैं जो रात के अंधेरे में बिना किसी को बताए सड़कों की सफाई में लग जाते हैं. हम बात कर रहे हैं अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह जज्जी की. यूं तो जजपाल सिंह जज्जी लोगों के दिल जीतने वाले कई काम करते रहते हैं. इस बार गांधी पार्क में देर रात सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने और शहर को स्वच्छ रखने के लिए उन्होंने अपने हाथ में झाड़ू थाम ली.

  • शहर को साफ रखने का संदेश

गांधी पार्क से निकलते समय अचानक विधायक ने जब सफाई होते देखा तो झाड़ू हाथ में लेकर सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई करने लगे. कचरा गाड़ी लेकर शहर भर में कचरा भरने निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने लोगों को शहर को साफाई रखने का संदेश दिया. सफाई अभियान में लोगों की सीधी भागीदारी के लिए उनका आह्वान भी किया. आजकल नगरपालिका रात्रि में शहर की सफाई का काम कर रहा है. कड़कड़ाती सर्दी में इन स्वछतादूतों को विधायक जज्जी का साथ मिल गया. विधायक जज्जी ने इन लोगों उत्साह बढ़ाया.

  • विधायक ने खुद चलाया कचरा वाहन

विधायक जज्जी उनका कहना है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर को साफ स्वच्छ रखने के अभियान में शामिल हुए हैं. ताकि कल सुबह राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरा शहर चकाचक लोगों को मिले. इस दौरान कर्मचारियों ने इकट्ठे किए कचरे को एकत्र करने के लिए लाई थी. गाड़ी के ड्राइवर की सीट पर विधायक खुद बैठ गए. कर्मचारियों ने जहां-जहां कचरे के ढेर इकट्ठे किए थे गाड़ी चलाकर विधायक ने उनको कचरा वाहन में भरवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.