ETV Bharat / state

कांग्रेस पर मानसिक दबाव बानने के लिए बीजेपी खरीद रही विधायकः गोपाल सिंह

कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पर मानसिक दबाव बनाने के लिए बीजेपी कांग्रेसी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है.

Gopal Singh Chauhan, Congress MLA
गोपाल सिंह चौहान, कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 12:36 PM IST

अशोकनगर। कांग्रेस विधायकों के लगातार बीजेपी में शामिल होने से खफा चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत रही है, कांग्रेस पर मानसिक दबाव बनाने के लिए बीजेपी विधायकों को अनाप-शनाप पैसे देकर खरीद रही है. बीजेपी का 27 सीटों पर सूपड़ा होगा और एक बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी. जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं है और जो ये विधायक बिके हैं, इनको जनता कभी माफ नहीं करेगी.

गोपाल सिंह चौहान, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं, वो स्वार्थी और डरपोक हैं. ऐसे विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि और किसी को जाना है तो और भी पार्टी छोड़ सकते हैं. गोपाल सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी हाल ही में आरएसएस एवं सीआईडी का सर्वे आया है. जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी के एक भी सीट नहीं जीतने की बात कही जा रही है. जिससे बीजेपी डरी हुई है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मानसिक दबाव बनाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है.

ये है सीटों का समीकरण

अशोकनगर जिले में कुल 3 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें तत्कालीन चुनावों में तीनों सीटें कांग्रेस के पाले में थी. लेकिन अल्प समय बाद ही कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. उनके साथ कई विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद अशोकनगर की मुंगावली और अशोकनगर सीटों पर चुने गए विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं बृजेंद्र सिंह यादव भी भाजपा में शामिल हो गए, अब केवल चंदेरी से जिले में एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं. ऐसे में अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

अशोकनगर। कांग्रेस विधायकों के लगातार बीजेपी में शामिल होने से खफा चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत रही है, कांग्रेस पर मानसिक दबाव बनाने के लिए बीजेपी विधायकों को अनाप-शनाप पैसे देकर खरीद रही है. बीजेपी का 27 सीटों पर सूपड़ा होगा और एक बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी. जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं है और जो ये विधायक बिके हैं, इनको जनता कभी माफ नहीं करेगी.

गोपाल सिंह चौहान, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं, वो स्वार्थी और डरपोक हैं. ऐसे विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि और किसी को जाना है तो और भी पार्टी छोड़ सकते हैं. गोपाल सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी हाल ही में आरएसएस एवं सीआईडी का सर्वे आया है. जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी के एक भी सीट नहीं जीतने की बात कही जा रही है. जिससे बीजेपी डरी हुई है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मानसिक दबाव बनाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है.

ये है सीटों का समीकरण

अशोकनगर जिले में कुल 3 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें तत्कालीन चुनावों में तीनों सीटें कांग्रेस के पाले में थी. लेकिन अल्प समय बाद ही कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. उनके साथ कई विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद अशोकनगर की मुंगावली और अशोकनगर सीटों पर चुने गए विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं बृजेंद्र सिंह यादव भी भाजपा में शामिल हो गए, अब केवल चंदेरी से जिले में एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं. ऐसे में अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.