ETV Bharat / state

पक्षियों की प्यास मिटाने 'मिशन गौरैया' शुरू, पंचायतों में टंगे 5500 सकोरे

अशोकनगर के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह की पहल पर जन सहयोग से 'मिशन गौरैया' की शुरुआत की गई. इसमें लोगों को जोड़कर सभी ग्राम पंचायत के हर एक गांव में सकोरे टांगने का प्रयास किया जा रहा है

Mission gauraiya started with public cooperation in ashokanager
जनसहयोग से शुरू हुआ मिशन गौरैया
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:50 PM IST

अशोकनगर। कोरोना काल में बाजार न खुलने और खाना न मिलने से जहां एक तरफ जानवारों को खाना नहीं मिल पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी के कारण अब पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में उनकी सेवा के लिए जनपद पंचायत अशोकनगर के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह की पहल पर जन सहयोग से मिशन गौरैया की शुरूआत हुई है. जिसमें लोगों को जोड़कर हर ग्राम पंचायत के हर एक गांव में सकोरे टांगने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पक्षी को पानी एवं दाना मिल सके.

जनसहयोग से शुरू हुआ मिशन गौरैया

समाजसेवी संस्थाओं की सराहनीय पहल

42 डिग्री तापमान की इस भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने और उन्हें पर्याप्त भोजन मिले इसके लिए कई समाजसेवी संस्थाएं प्रयास करती हैं. लेकिन इस बार के प्रयास में एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जब जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने 'मिशन गौरैया' नाम से एक अभियान को शुरू किया. जिसमें देखते ही देखते लगभग 5500 लोग इस अभियान से जुड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में 5500 सकोरे पेड़ों पर टांगे गए.

Mission gauraiya in ashokanager
शुरू हुआ 'मिशन गौरैया'

लोगों से सहयोग की अपील

इन 5500 सकोरों में दानापानी दोनों की ही व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस अभियान से जुड़ने के लिए जनपद सीईओ ने जिलेवासियों से अपील भी की है. उनका कहना है कि इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था भी करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं. इसमें उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से जन सहयोग की अपील भी की है.

अशोकनगर। कोरोना काल में बाजार न खुलने और खाना न मिलने से जहां एक तरफ जानवारों को खाना नहीं मिल पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी के कारण अब पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में उनकी सेवा के लिए जनपद पंचायत अशोकनगर के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह की पहल पर जन सहयोग से मिशन गौरैया की शुरूआत हुई है. जिसमें लोगों को जोड़कर हर ग्राम पंचायत के हर एक गांव में सकोरे टांगने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पक्षी को पानी एवं दाना मिल सके.

जनसहयोग से शुरू हुआ मिशन गौरैया

समाजसेवी संस्थाओं की सराहनीय पहल

42 डिग्री तापमान की इस भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने और उन्हें पर्याप्त भोजन मिले इसके लिए कई समाजसेवी संस्थाएं प्रयास करती हैं. लेकिन इस बार के प्रयास में एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जब जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने 'मिशन गौरैया' नाम से एक अभियान को शुरू किया. जिसमें देखते ही देखते लगभग 5500 लोग इस अभियान से जुड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में 5500 सकोरे पेड़ों पर टांगे गए.

Mission gauraiya in ashokanager
शुरू हुआ 'मिशन गौरैया'

लोगों से सहयोग की अपील

इन 5500 सकोरों में दानापानी दोनों की ही व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस अभियान से जुड़ने के लिए जनपद सीईओ ने जिलेवासियों से अपील भी की है. उनका कहना है कि इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था भी करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं. इसमें उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से जन सहयोग की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.