अशोकनगर। मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने स्वास्थ्य केंद्र को एक एम्बुलेंस और 10 ऑक्सीजन मशीनें दी हैं, ताकी मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
कर्मचारियों को पांच-पांच हजार देंगे राज्यमंत्री
राज्यमंत्री मुंगावली, चंदेरी और अशोकनगर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें जो भी कमी दिखाई दे रही है वह उसे तुरंत पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे है. 10 महीन से जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था, उन्हें राज्यमंत्री ने पांच-पांच हजार देने की बात कही. मंत्री का कहना है कि जब तक कोरोना संक्रमण चलेगा, तब तक इन कर्मचारियों को मेरे द्वारा राशि दी जाएगी.
उज्जैन: सिविल अस्पताल का निरीक्षण, दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
राज्यमंत्री अशोकनगर जिला अस्पताल में भी अधिकांश समय मरीजों की सेवा करते हैं. साथ ही वह लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वह लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कह रहे हैं.