अशोकनगर। नगर में हर बार की तरह इस बार भी मां जानकी सेवा समिति द्वारा 351 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में जिले भर के श्रद्धालु उपस्थित रहे. श्रद्धालुओं ने 34 किलोमीटर पैदल चलकर करीला धाम स्तिथ मां जानकी को चुनरी भेंट की और जिले में खुशहाली और समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना की.
मां जानकी सेवा समिति द्वारा बालाजी मंदिर से 351 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. मां जानकी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए. चुनरी यात्रा सुबह 8 बजे मंदिर से रवाना होकर गांधी पार्क होती हुई विदिशा रोड पर पहुंची. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां करीला धाम के लिए रवाना हुए. जगह-जगह चुनरी यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया. लोगों ने चुनरी के नीचे से निकलकर माता रानी से प्रार्थनाएं भी की. इस बीच डीजे की धुन पर माता रानी के भजन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए.