ETV Bharat / state

अशोकनगर: बैंककर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूट, जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती - axis banker

अशोकनगर में एक्सिस बैंककर्मी के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है. जहां एक बैंककर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर रुपये लेकर फरार हो गए

अशोकनगर
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:32 PM IST

अशोकनगर। एक्सिस बैंककर्मी के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है. घटना जिले के ईसागढ़ की है. बैंककर्मी के मुताबिक वह बैंक के काम से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें एक युवती मिली. युवती ने बैंककर्मी आनंद से लिफ्ट मांगी और अपने साथी के साथ बैंककर्मी से रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए.

एक्सिस बैंक कर्मी आनांद पाराशर

बैंककर्मी ने बताया कि मैं अपनी बैंक के काम से ईसागढ़ से अशोकनगर की तरफ आ रहा था. तभी ग्राम तरावली के पास एक लड़की ने उसे हाथ दिया. गाड़ी रोकने पर युवती के द्वारा स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने की बात कही. इसके बाद युवती ने आनंद को पेट्रोल पंप तक छोड़ने की बात कही. इसके बाद आनंद की बाइक पर युवती के साथ खड़े युवक बैठ गया और बाइक पर बैठते ही उसने पीछे से आनंद को बाइक पर ही दबोच लिया.

इसके बाद युवती द्वारा आनंद की आंखों में मिर्ची झोंक दी. इसके बाद युवक और युवती बैंककर्मी को घसीट कर पास ही में खेत में ले गए और उसकी जेब से सात हजार निकाल लिए. घटना की जानकारी बैंककर्मी ने अपनी बैंक मैनेजर कामेश श्रीवास्तव को दी. मौके पर पहुंचे मैनेजर ने आनंद पाराशर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना के सीसीटीवी फु़टेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.

अशोकनगर। एक्सिस बैंककर्मी के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है. घटना जिले के ईसागढ़ की है. बैंककर्मी के मुताबिक वह बैंक के काम से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें एक युवती मिली. युवती ने बैंककर्मी आनंद से लिफ्ट मांगी और अपने साथी के साथ बैंककर्मी से रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए.

एक्सिस बैंक कर्मी आनांद पाराशर

बैंककर्मी ने बताया कि मैं अपनी बैंक के काम से ईसागढ़ से अशोकनगर की तरफ आ रहा था. तभी ग्राम तरावली के पास एक लड़की ने उसे हाथ दिया. गाड़ी रोकने पर युवती के द्वारा स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने की बात कही. इसके बाद युवती ने आनंद को पेट्रोल पंप तक छोड़ने की बात कही. इसके बाद आनंद की बाइक पर युवती के साथ खड़े युवक बैठ गया और बाइक पर बैठते ही उसने पीछे से आनंद को बाइक पर ही दबोच लिया.

इसके बाद युवती द्वारा आनंद की आंखों में मिर्ची झोंक दी. इसके बाद युवक और युवती बैंककर्मी को घसीट कर पास ही में खेत में ले गए और उसकी जेब से सात हजार निकाल लिए. घटना की जानकारी बैंककर्मी ने अपनी बैंक मैनेजर कामेश श्रीवास्तव को दी. मौके पर पहुंचे मैनेजर ने आनंद पाराशर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना के सीसीटीवी फु़टेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.

Intro:अशोकनगर।जिले भर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं.ऐसे में एक्सिस बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ लूट की घटना प्रकाश में आई है. ईसागढ़ क्षेत्र से अशोक नगर वापस आते समय युवक से ग्राम तरावली के पास एक युवती एवं दो युवकों ने एक एक्सिस बैंककर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. लिहाजा बैंक कर्मी द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है.


Body:मामले की जानकारी देते हुए पठार निवासी आनंद पाराशर ने बताया कि, मैं अपनी बैंक के काम से ईसागढ़ से अशोकनगर की तरफ आ रहा था. तभी ग्राम तरावली के पास एक लड़की ने उसे हाथ दिया.गाड़ी रोकने पर युवती के द्वारा स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने की बात कही गई इसके बाद युवती ने आनंद को पेट्रोल पंप तक छोड़ने की बात कही. इसके बाद आनंद की बाइक पर युवती के साथ खड़ा युवक बैठ गया ओर बाइक पर बैठते ही उसने पीछे से आनंद को बाइक पर ही दबोच लिया. इसके बाद युवती द्वारा आनंद की आंखों में मिर्ची फेंकी गई. इसी दौरान जब आनंद आगे खड़ी युक्ति को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने आनंद के हाथ पर दांतो से काट लिया इसके बाद दोनो युवक और युवति ने आनंद को घसीट कर पास ही में खेत में ले गए जहां उसकी जेब से ₹7000 निकाल लिए. इसके बाद इस पूरी घटना की जानकारी आनंद ने अपनी बैंक मैनेजर कामेश श्रीवास्तव को दी. मौके पर पहुंचकर मैनेजर ने आनंद पाराशर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां अस्पताल से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आनंद के शिकायत पर जांच शुरू कर दी।


Conclusion:जिले की सभी तहसीलों में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए है. साथ ही रास्तों में बने पेट्रोल पंप पर भी इन सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है.आनंद के साथ हुई घटना की कुछ ही दूरी पर टोल नाका है जिस पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. इस तरह की घटनाओं पर यदि पुलिस बारीकी से ध्यान दें.तो इन घटनाओं का जल्द ही पर्दाफाश हो सकता है. और अपराधियों के मंसूबों पर पानी भी फेरा जा सकता है. लिहाजा देखना यह है की पुलिस इस मामले में कितनी गंभीर होकर मामले की जांच करती है.
बाइट-आनंद पराशर,पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.