अशोकनगर। जिले की हल्ला बोल समिति ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मासूम को न्याय एवं दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है. इस दौरान संगठन एवं अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे. वहीं पूरे जिले में लोग कातिलो को फांसी की सजा दिलाने की मांग के साथ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ज्ञापन को पढ़ते हुए अशोक शर्मा ने बताया कि हाल ही में अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम गुड़िया को आरोपियों ने हाथ-पैर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी ने मासूम की आंखें भी निकाली ली थी. इस घिनौनी और बर्बरतापूर्ण घटना से हम सभी शहरवासियों को अति पीड़ा हुई है. इसलिए माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है, कि ऐसे लोगों को कठोर फांसी की सजा दिलाने की कृपा करें. जिससे उस मासूम प्यारी बिटिया को न्याय मिल सके और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके, ताकि हमारे शहर में बेटियां सुरक्षित रह सकें.
समाजसेवी महेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मासूम के साथ किए गए इस कृत्य के लिए ऐसे लोगों को फांसी की सजा देना चाहिए और कानून में ऐसे लोगों के लिए सजा के सख्त से सख्त प्रावधान बनाने चाहिए, ताकि इस तरह की घटना करने के पहले लोग 10 बार सोचें.
साथ ही हल्ला बोल संघर्ष समिति के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से शहर में नशाखोरी के मामलों में कार्रवाई करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह के जितने भी क्राइम होते हैं वह सब नशे के कारण होते हैं.
वही एसडीओपी गुरबचन सिंह ने भी इस घटना को शर्मनाक घटना बताते हुए कहा कि वहां की कोर्ट में ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. जिले में नशाखोरी की बात करें, तो जिलेभर की पुलिस नशे के खिलाफ लामबंद है और नशेड़ियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.