अशोकनगर। लोकसभा चुनाव में शराब बांटने के उद्देश्य से माधवगढ़ में पुलिस ने 15 सौ लीटर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब की भट्टी सहित कच्चे लहान पर छापेमारी की, जिसमें अवैध शराब सहित तीन हजार लीटर लहान को नष्ट किया गया.
जिले के कचनार थाना क्षेत्र में पारदी समुदाय के लोगों द्वारा अवैध शराब बनाने का कारोबार लंबे समय से चल रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद तैयारी कर एडिशनल एसपी सहित डायल-100 के पुलिसकर्मियों ने 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैली अवैध शराब के कारोबार को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की.
अशोकनगर एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि लंबे समय से अवैध शराब की सूचना मिल रही थी. इसके बाद एडिशनल एसपी ने पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर अवैध कारोबार पर छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें 15 सौ लीटर अवैध शराब एवं तीन हजार लीटर कच्चा लहान बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया.