अशोकनगर। लॉकडाउन के तीसरे चरण के 7वें दिन जब ईटीवी भारत ने अशोकनगर जिले में कोरोना के चलते शहर के हालातों को जानना चाहा. तो यहां अभी तक सब कुछ सामान्य निकला. हालांकि अशोकनगर से 6 किलोमीटर दूर एक महिला के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है, अब ये देखना होगा.
बता दें की लॉकडाउन का तीसरा चरण अभी चालू है और ऐसे में शहर में काफी राहत लोगों को दी गई है. हालांकि शहर में भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण प्रशासन ने इसे कम करने के लिए वाहनों पर सिंगल चालक का आदेश जारी किया था. लेकिन इसके बाद एक से अधिक व्यक्ति के बाइक पर सवार होने के बाद उनके चालान काटे गए, जिसके बाद भीड़ भाड़ पर काफी अंकुश लगा.
वही भीड़भाड़ को कम करने के लिए कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने भी एक अच्छा प्रयास किया और उनके द्वारा शहर की दुकानों पर सम और विषम संख्याओं के नंबरीकरण अंक अंकित किए गए. जिसमें 3 दिन सम संख्या वाली दुकान और शेष 3 दिन विषम संख्या वाली दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए. ताकि शहर में भीड़भाड़ कम दिखाई दे.
ग्रीन जोन बने जिले में अचानक रविवार को सिरसी गांव में एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है और अब देखना ये होगा की जिले की कलेक्टर के द्वारा शहर में राहत दी जाती है, या फिर शहर को पूर्ण तरीके से लॉक किया जाएगा.