अशोकनगर। कोरोना मरीजों के साथ हो रही अनदेखी और गुणवत्ताहीन डाइट को लेकर जिले के युवाओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों को समोसे और नमकीन भेंट किए.
विरोध में युवा सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे तो मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जसराम त्रिवेदीया नहीं मिले, जिसके बाद युवाओं ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लीलाधर फूंकवाल को समोसे भेंट कर दिए, लेकिन टीकाकरण अधिकारी ने इसका विरोध किया जिसके बाद युवाओं ने वहीं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
कोरोना मरीजों को खाने में मिल रहे समोसे और नमकीन
बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव नर्स और पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आई छात्रा ने वीडियो जारी कर कहा था कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नाश्ते में समोसे और नमकीन दे रहा है.
पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी ही गंदगी पड़ी है. नर्स का यह वीडियो जमकर वायरल भी हुआ. जिसको लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था. जहां लोग सोशल मीडिया पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निंदा करते नजर आए और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा रहे हैं.
तो वहीं कुछ युवाओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समोसे और नमकीन भेंट कर विरोध जताया है. इन युवाओं का कहना है कि जब समोसे खाने से कोरोना मरीज स्वस्थ हो सकता है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कोरोना काल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.इसलिए हमारे द्वारा उन्हें समोसे और नमकीन भेंट किया जा रहा है. जिससे सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाया जा सकता है.