अशोकनगर। इस समय शादियों का सीजन चल रहा है, सड़कों पर बारात निकल रही है, गली-गली में डीजे की धूम मची हुई है. पर इन खुशियों से कुछ लोग जाने अनजाने में दूसरे लोगों को बेहद तकलीफ दे रहे हैं. शादी समारोह में देर रात तक बज रहे डीजे से लोग परेशान हो चुके हैं. जिसको लेकर हल्ला बोल संघर्ष समिति ने कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर इन्हें देर रात तक बजाने की परमीशन रद्द करने की बात कही है.
ज्यातार देखने में आता है की शादी समारोह में तेज ध्वनि के साथ डीजे बजते हैं, जिससे निकलने वाली तीव्र ध्वनि से कई लोग मौत के शिकार भी हो चुके हैं. ऐसे कई वीडियो अभी तक सामने आ चुके हैं. जिनमें तेज डीजे की आवाज पर डांस करते लोग मौत की गोद में सो चुके हैं.
कुछ ऐसा ही हाल अशोकनगर का भी है यहां डीजे बजाने के समय की कोई सीमा तय नही है और ना ही कोई बंधन. यहां डीजे रात को 2 बजे तक मैरिज गार्डन में हल्ला मचाते देखे जाते हैं. इसी बीच तेज आवाज पर डीजे की धुन सुनाई देती है. लिहाजा इस ओर प्रशासन ने भी अभी तक किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया है.