ETV Bharat / state

बीजेपी और सरकारी कर्मचारियों की चल रही थी बैठक, SFT टीम ने मारा छापा - बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी

अशोकनगर में वेदांत भवन में चल रही बीजेपी और सरकारी कर्मचारियों की बैठक पर एसएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की है.

The meeting
बैठक
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:23 PM IST

अशोकनगर। वेदांत भवन में बीजेपी प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी और रोजगार सहायक कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक की सूचना मिलने के बाद एफएसटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. लेकिन सिर्फ संयुक्त रुप से रोजगार सहायक ही मौके पर मिले. टीम के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने प्रशासन पर बीजेपी को सहयोग करने का आरोप लगाया है.

SFT टीम ने मारा छापा

पंचायत सचिवों के साथ राजनीतिक प्रत्याशी की बैठक होने की सूचना एफएसटी टीम को मिली, जिसके बाद एसडीएम रवि मालवीय, तहसीलदार रोहित रघुवंशी जैसे ही वेदांत भवन पहुंचे. सचिवों में भगदड़ मच गई. कई लोग मौके से भाग निकले. लेकिन मौके पर कौन सा राजनीतिक व्यक्ति इन कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहा था, इसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के बाद ही सामने आ सकेगी. लेकिन इस पूरे मामले में कांग्रेस ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जजपाल सिंह जज्जी बैठक में थे शामिल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी ने बैठक में बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के शामिल होने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ बैठक में मौजूद सचिव ने इन आरोपों को नकारा है. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव के जिला अध्यक्ष रंजीत ने कहा की यह बैठक जिला अस्पताल में जूझ रहे कैंसर पीड़ित साथी को सहायता राशि जुटाने के लिए की गई थी. मौके पर पहुंची एफएसटी टीम ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के नाम, नंबर लेकर पंचनामा तैयार कर लिया है.

पढ़ें:नेपानगर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी उम्मीदवार सुमित्रा देवी कास्डेकर के खिलाफ दर्ज की गई आपत्ति खारिज

लोकतंत्र के बाद अब मतदान की हत्या की कोशिश

जिला अध्यक्ष ने कहा कि सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. प्रशासन पर अब भरोसा नहीं रहा कि वह निष्पक्ष चुनाव करा सकेगा. एसडीएम जैसे ही आए बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी वहां से चले गए. लिहाजा जितने दोषी बीजेपी प्रत्याशी हैं, उतने ही दोषी एसडीएम भी हैं. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के बाद अब मतदान की हत्या करने की कोशिश भी की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज से होगा साफ

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि यह पूरा मामला बहुत ही संदिग्ध है. जबकि इस मौके पर एसडीएम द्वारा छापा मारा गया, लेकिन वहां से जजपाल सिंह जी पहले ही निकल गए. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से यह सामने आ जाएगा कि वे इस बैठक में शामिल हुए थे. मामले की शिकायत हमारी टीम के सदस्य भोपाल में चुनाव आयोग को भी दर्ज कराएंगे. वहीं तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी वेदांत ओपन में शासकीय कर्मचारी किसी राजनीतिक व्यक्ति के साथ मीटिंग कर रहे हैं, आचार संहिता में इस तरह शासकीय कर्मचारी की बैठक प्रतिबंधित है.

अशोकनगर। वेदांत भवन में बीजेपी प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी और रोजगार सहायक कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक की सूचना मिलने के बाद एफएसटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. लेकिन सिर्फ संयुक्त रुप से रोजगार सहायक ही मौके पर मिले. टीम के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने प्रशासन पर बीजेपी को सहयोग करने का आरोप लगाया है.

SFT टीम ने मारा छापा

पंचायत सचिवों के साथ राजनीतिक प्रत्याशी की बैठक होने की सूचना एफएसटी टीम को मिली, जिसके बाद एसडीएम रवि मालवीय, तहसीलदार रोहित रघुवंशी जैसे ही वेदांत भवन पहुंचे. सचिवों में भगदड़ मच गई. कई लोग मौके से भाग निकले. लेकिन मौके पर कौन सा राजनीतिक व्यक्ति इन कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहा था, इसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के बाद ही सामने आ सकेगी. लेकिन इस पूरे मामले में कांग्रेस ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जजपाल सिंह जज्जी बैठक में थे शामिल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी ने बैठक में बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के शामिल होने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ बैठक में मौजूद सचिव ने इन आरोपों को नकारा है. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव के जिला अध्यक्ष रंजीत ने कहा की यह बैठक जिला अस्पताल में जूझ रहे कैंसर पीड़ित साथी को सहायता राशि जुटाने के लिए की गई थी. मौके पर पहुंची एफएसटी टीम ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के नाम, नंबर लेकर पंचनामा तैयार कर लिया है.

पढ़ें:नेपानगर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी उम्मीदवार सुमित्रा देवी कास्डेकर के खिलाफ दर्ज की गई आपत्ति खारिज

लोकतंत्र के बाद अब मतदान की हत्या की कोशिश

जिला अध्यक्ष ने कहा कि सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. प्रशासन पर अब भरोसा नहीं रहा कि वह निष्पक्ष चुनाव करा सकेगा. एसडीएम जैसे ही आए बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी वहां से चले गए. लिहाजा जितने दोषी बीजेपी प्रत्याशी हैं, उतने ही दोषी एसडीएम भी हैं. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के बाद अब मतदान की हत्या करने की कोशिश भी की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज से होगा साफ

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि यह पूरा मामला बहुत ही संदिग्ध है. जबकि इस मौके पर एसडीएम द्वारा छापा मारा गया, लेकिन वहां से जजपाल सिंह जी पहले ही निकल गए. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से यह सामने आ जाएगा कि वे इस बैठक में शामिल हुए थे. मामले की शिकायत हमारी टीम के सदस्य भोपाल में चुनाव आयोग को भी दर्ज कराएंगे. वहीं तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी वेदांत ओपन में शासकीय कर्मचारी किसी राजनीतिक व्यक्ति के साथ मीटिंग कर रहे हैं, आचार संहिता में इस तरह शासकीय कर्मचारी की बैठक प्रतिबंधित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.