अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के पाठखेड़ा और नीमखेड़ा के बीच युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सुनील के भाई देवेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुनील जिस व्यक्ति के खेत पर हरवाही का काम करता था, उन्होंने ही उसकी गोली मारपकर हत्या की है.
मृतक कल्ला उर्फ सुनील केवट पाठखेड़ा का रहने वाला था. वह पास ही के गांव नीमखेड़ा में अमन सरदार के यहां हरवाही का काम करता था. मृतक के भाई ने बताया कि हम तीन भाई हैं, जिसमें सुनील सबसे छोटा था. करीब 8 माह से कल्ला अमन सरदार के यहां हरवाही का काम करता था, वह उसे किसी भी समय काम के लिए बुलाकर ले जाता था. परिजनों का कहना है कि बीती रात भी अमन सरदार का फोन आया था. इसके बाद सुनील घर से निकल गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि अमन ने ही सुनील को घर में बंद कर गोली मारी है.
शव मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों की मांग के अनुसार डॉक्टरों का पैनल बनाकर पोस्टमॉर्टम करने की कार्रवाई की गई. मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. एफएसएल टीम को बुलाकर मौके पर जांच कराई गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.