ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, मुख्यमंत्री के सामने समस्या रखेंगे विधायक

बारिश और ओलावृष्टि के कारण अशोकनगर जिले में किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर अशोकनगर विधायक राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले. विधायक ने खराब हुई फसलों का सर्वे कराने के लिए तहसीलदार को निर्देश भी दिए हैं.

Crop loss due to hailstorm
ओलावृष्टि से फसल को नुकसान
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:34 AM IST

अशोकनगर। जिले के कई इलाकों में बीती रात हुई ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री से मिले.

  • मुख्यमंत्री से मिलेंगे विधायक जज्जी

विधायक ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि अशोकनगर जिले के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरे है. जिससे किसानों की फसल खराब हुई है. वैसे ही इसकी जानकारी विधायक ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी. सिंधिया और विधायक ने कलेक्टर से बात की है. दोनो ने बारिश और ओलों से नुकसान के सर्वे के लिए अशोकनगर कलेक्टर से कहा है. विधायक ने बताया कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में ही है. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इस मुलाकात में भी साथ रहूंगा.

सीएम के गृह जिले में फसल चौपट, किसानों को सर्वे का इंतजार

  • इन क्षेत्रों में हुआ नुकसान

ओलावृष्टि और बारिश के कारण राजपुर क्षेत्र में किसानों की फसलों का अधिक नुकसान हुआ है. जिसके बाद राजपुर क्षेत्र में किसानों की फसलों को देखने के लिए तहसीलदार और भाजपा के नेता भी पहुंचे. जहां फसलों के नुकसान होने के कारण दुखी किसानों को समझाइश दी. साथ ही उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिलाए जाने की बात भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कही.

अशोकनगर। जिले के कई इलाकों में बीती रात हुई ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री से मिले.

  • मुख्यमंत्री से मिलेंगे विधायक जज्जी

विधायक ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि अशोकनगर जिले के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरे है. जिससे किसानों की फसल खराब हुई है. वैसे ही इसकी जानकारी विधायक ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी. सिंधिया और विधायक ने कलेक्टर से बात की है. दोनो ने बारिश और ओलों से नुकसान के सर्वे के लिए अशोकनगर कलेक्टर से कहा है. विधायक ने बताया कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में ही है. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इस मुलाकात में भी साथ रहूंगा.

सीएम के गृह जिले में फसल चौपट, किसानों को सर्वे का इंतजार

  • इन क्षेत्रों में हुआ नुकसान

ओलावृष्टि और बारिश के कारण राजपुर क्षेत्र में किसानों की फसलों का अधिक नुकसान हुआ है. जिसके बाद राजपुर क्षेत्र में किसानों की फसलों को देखने के लिए तहसीलदार और भाजपा के नेता भी पहुंचे. जहां फसलों के नुकसान होने के कारण दुखी किसानों को समझाइश दी. साथ ही उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिलाए जाने की बात भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.