अशोकनगर। जिलेभर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना से अभी तक 11 मौतों की पुष्टि स्वास्थ्य भाग कर चुका है, जिनमें अब तक 288 पॉजिटिव केस भी सामने आ चुके हैं, ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता जरूरी है.
जिले में बुधवार की देर रात कोविड-19 के सात नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से एक संक्रमित अन्य राज्य का है. जिसका सैंपल टेस्ट अशोकनगर में किया गया था, शेष 6 संक्रमित लोगों में तीन मुंगावली और तीन अशोकनगर शहर के निवासी हैं, जबकि जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते जा रहे हैं.
सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर विभाग में हड़कंप मच गया, हालांकि इसके बाद सीएचएमओ कार्यालय को सैनेटाइज भी कराया गया है. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा के अनुसार कोरोना संक्रमण से 11 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 288 पॉजिटिव केस हैं, जबकि 195 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.
वर्तमान में जिले में 82 केस एक्टिव हैं जिनमे 64 संक्रमित लोगों को जिले के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जबकि 18 लोग अन्य जगह पर भर्ती हैं. जिले से लगभग 10382 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 392 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.