अशोकनगर। मध्यप्रदेश में लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस ने गांधी पार्क पर नारेबाजी कर विरोध किया. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता गांधी पार्क पर एकत्रित होकर रेलवे ट्रैक पार कर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम पर एसडीएम सुरेश जाधव को ज्ञापन सौंपा है.
प्रदेश में 24 विधानसभाओं पर चुनाव होना है, जिसके चलते दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुई दिखाई दे रही हैं. अब पेट्रोल और डीजल के दाम राजनैतिक गलियारों में गूंज रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने 24 जून यानि बुधवार को प्रदेश सरकार को घेरने के लिए पेट्रोल, डीजल सहित रसोई गैस के दामों में इजाफे को लेकर प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान और जिला अध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क पर हाथों में तख्तियां लेकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध किया. गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट जाने के दौरान रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग को पार कर कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम पर एसडीएम सुरेश जाधव को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
रेलवे क्रॉसिंग को पार करने को लेकर चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं की गलती मानी और फिर नियम तोड़ने के लिए माफी भी मांगी, लेकिन बाद में खुद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने लगे. हालांकि उन्होंने इस पर दोबारा माफी मांगी.