ETV Bharat / state

शहरयार खान का सिंधिया पर निशाना, कहा- उनमें नहीं जनसेवा के गुण, जनता से मांगें माफी - shahryar khan attack on jyotiraditya scindia

अशोकनगर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर ही उन पर जमकर तंज कसे. शहरयार खान ने कहा सिंधिया में जनसेवक के गुण नहीं हैं. इसलिए उन्हें अशोकनगर की जनता से माफी मांगना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर...

Scindia-Shahryar Khan
सिंधिया-शहरयार खान
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 3:56 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अशोकनगर जिले की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले चुनावी रण की तैयारी पूरी हो चुकी है. अशोकनगर में भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जनसभाएं कर रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान चुनाव के सिलसिले में अशोकनगर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर ही उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो उसूलों की बात करते हैं अब वह सबके सामने हैं, कि कैसे उनके कोटे से टिकटों की क्या-क्या डिमांड होती थी. वह आप सभी के बीच में है.

सिंधिया पर हमला बोलते शहरयार खान

'अशोक नगर की जनता से माफी मांगें सिंधिया'

शहरयार खान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से 17 साल 3 महीने सांसद के रूप में रहे हैं. इस क्षेत्र में अशोकनगर भी आता है. वे 10 साल केंद्रीय मंत्री भी रहे, लेकिन फिर भी तुलना करा लीजिए कि केंद्रीय मंत्री पद पर रहते हुए और 17 साल सांसद रहते हुए गुना और अशोकनगर की क्या हालत है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के पास जनसेवक होने का कोई भी गुण नहीं है, इसलिए उन्हें अशोक नगर की जनता से माफी मांगना चाहिए.

'सिंधिया के अंदर नहीं है जनसेवा का भाव'

शहरयार खान ने याद दिलाते हुए कहा कि सिंधिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षक की मांग को लेकर उन्होंने कमलनाथ सरकार से सड़कों पर उतरने की बात कही थी, लेकिन अब ग्वालियर दौरे के दौरान उन्होंने अतिथि शिक्षक की बात तो दूर उनसे किसी भी तरह की बात करना भी मुनासिब नहीं समझा, क्योंकि यह उनका जनसेवा का भाव नहीं था. उन्हें अपनी राजनीति का पुनर्वास दोबारा करना था. उनको ऐसा लग रहा था कि केंद्र में मंत्री केवल भाजपा ही बना सकती है. इसलिए उन्होंने अपने विधायकों के साथ पलटी लगाकर सौदेबाजी की.

अशोकनगर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अशोकनगर जिले की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले चुनावी रण की तैयारी पूरी हो चुकी है. अशोकनगर में भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जनसभाएं कर रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान चुनाव के सिलसिले में अशोकनगर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर ही उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो उसूलों की बात करते हैं अब वह सबके सामने हैं, कि कैसे उनके कोटे से टिकटों की क्या-क्या डिमांड होती थी. वह आप सभी के बीच में है.

सिंधिया पर हमला बोलते शहरयार खान

'अशोक नगर की जनता से माफी मांगें सिंधिया'

शहरयार खान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से 17 साल 3 महीने सांसद के रूप में रहे हैं. इस क्षेत्र में अशोकनगर भी आता है. वे 10 साल केंद्रीय मंत्री भी रहे, लेकिन फिर भी तुलना करा लीजिए कि केंद्रीय मंत्री पद पर रहते हुए और 17 साल सांसद रहते हुए गुना और अशोकनगर की क्या हालत है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के पास जनसेवक होने का कोई भी गुण नहीं है, इसलिए उन्हें अशोक नगर की जनता से माफी मांगना चाहिए.

'सिंधिया के अंदर नहीं है जनसेवा का भाव'

शहरयार खान ने याद दिलाते हुए कहा कि सिंधिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षक की मांग को लेकर उन्होंने कमलनाथ सरकार से सड़कों पर उतरने की बात कही थी, लेकिन अब ग्वालियर दौरे के दौरान उन्होंने अतिथि शिक्षक की बात तो दूर उनसे किसी भी तरह की बात करना भी मुनासिब नहीं समझा, क्योंकि यह उनका जनसेवा का भाव नहीं था. उन्हें अपनी राजनीति का पुनर्वास दोबारा करना था. उनको ऐसा लग रहा था कि केंद्र में मंत्री केवल भाजपा ही बना सकती है. इसलिए उन्होंने अपने विधायकों के साथ पलटी लगाकर सौदेबाजी की.

Last Updated : Sep 24, 2020, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.