अशोकनगर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन पर सत्ता का दबाव होने की बात कही है. कांग्रेसियों ने कहा कि द्वेष भावना के कारण प्रशासन द्वारा उनके साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है. इसका वो विरोध करते हैं.
प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में शहर में कांग्रेस पार्टी द्वारा निजी घरों पर झंडे बैनर लगाए गए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा जब उन बैनर को हटाया जाने लगा तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. जहां प्रशासन द्वारा निजी मकानों पर लगे बैनर की परमिशन ना होने की बात कही गई, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा परमिशन जब मौके पर लाकर दिखाई गई तो, प्रशासन मौके से बगैर झंडा-बैनर हटाए वापस चला गया.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने बताया कि हाल ही में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है. इसलिए यहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य किया जा रहा है, जो जनता के सामने स्पष्ट दिखाई दे रहा है, लेकिन हम ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. हमारी भोपाल की टीम को हमने इनके नाम भी भेज दिए हैं, जो चुनाव आयोग के सामने इन अधिकारियों की शिकायत दर्ज कराएगी.
आगे उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को ये नहीं भूलना चाहिए कि 10 तारीख को उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा, इसके बाद 11 तारीख भी आएगी. उन्होंने ऐसे अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इन अधिकारियों को चिन्हित करके, जो भाजपा के दबाव में कार्य कर रहे हैं, इनसे हिसाब किया जाएगा.