ETV Bharat / state

हमारा तो नरा जैत में गड़ा, कमलनाथ तुम किस देश से आए हो- शिवराज सिंह - एमपी विधानसभा उपचुनाव

अशोकनगर विधानसभा में अपनी अंतिम सभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तहसील शाडोरा पहुंचे. जहां उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:58 PM IST

अशोकनगर। उपचुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. 1 नवंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. अशोकनगर विधानसभा में अपनी अंतिम सभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तहसील शाडोरा पहुंचे. जहां उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

चुनावी सभा में सीएम शिवराज

शाडोरा तहसील में आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने महिलाओं के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. जबकि उनके बयान पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद भी कमनलाथ ने माफी नहीं मांगी. सीएम ने कहा कि अहंकार ही मनुष्य का बड़ा शत्रु होता है.

कमलनाथ किस देश से आए हो

कमलनाथ के नंगे-भूखे वाले बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मैं तो मध्यप्रदेश की धरती पर पैदा हुआ हूं, सीहोर जिले की जैत गांव में हमारा नरा (गर्भनाल) गड़ा है, लेकिन कमलनाथ का गांव कौन सा है, वे कौन से देश से आए हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा कि बीजेपी के शासन काल की योजनाओं को कमलनाथ ने बंद कर दिया था.

विकास की पिक्चर अभी बाकी है

विकास को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि विकास का अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है. सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि पहले जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो हम कहते थे कि माफ करो महाराज. लेकिन अब महाराज और हम साथ-साथ हैं. उन्होंने कहा कि यह रिश्ता विकास का, दिल का और प्यार का है. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अशोकनगर, गुना, शिवपुरी यह सिंधिया का कार्य क्षेत्र है, यहां ऐतिहासिक विकास किया जाएगा. साथ ही कमलनाथ के शाहरुख-सलमान से भी अच्छी एक्टिंग वाले बयान पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हमेशा यही याद आते हैं, कभी गांव का कल्लू-जुम्मन-मोहन-सीता क्यों याद नहीं आती.

पढ़ें:कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, शिवराज को कहा 'भूखा-नंगा', 'मामा' ने किया पलटवार

दिनेश गुर्जर ने कहा था भूखा-नंगा

बता दें मुरैना के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने, सीएम को 'भूखे नंगे घर का' बताया. जिस पर शिवराज ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.

पढ़ें:डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

कमलनाथ ने कहा था आइटम

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया.

पढ़ें: कमलनाथ पर EC की कार्रवाई: बीजेपी ने बताया अहंकारी, कांग्रेस बोली सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

उपचुनाव की वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. इस फैसले के खिलाफ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्रवाई होने पर भी माफी न मांगने पर कमलनाथ को अहंकारी बताया है.

अशोकनगर। उपचुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. 1 नवंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. अशोकनगर विधानसभा में अपनी अंतिम सभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तहसील शाडोरा पहुंचे. जहां उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

चुनावी सभा में सीएम शिवराज

शाडोरा तहसील में आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने महिलाओं के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. जबकि उनके बयान पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद भी कमनलाथ ने माफी नहीं मांगी. सीएम ने कहा कि अहंकार ही मनुष्य का बड़ा शत्रु होता है.

कमलनाथ किस देश से आए हो

कमलनाथ के नंगे-भूखे वाले बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मैं तो मध्यप्रदेश की धरती पर पैदा हुआ हूं, सीहोर जिले की जैत गांव में हमारा नरा (गर्भनाल) गड़ा है, लेकिन कमलनाथ का गांव कौन सा है, वे कौन से देश से आए हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा कि बीजेपी के शासन काल की योजनाओं को कमलनाथ ने बंद कर दिया था.

विकास की पिक्चर अभी बाकी है

विकास को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि विकास का अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है. सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि पहले जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो हम कहते थे कि माफ करो महाराज. लेकिन अब महाराज और हम साथ-साथ हैं. उन्होंने कहा कि यह रिश्ता विकास का, दिल का और प्यार का है. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अशोकनगर, गुना, शिवपुरी यह सिंधिया का कार्य क्षेत्र है, यहां ऐतिहासिक विकास किया जाएगा. साथ ही कमलनाथ के शाहरुख-सलमान से भी अच्छी एक्टिंग वाले बयान पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हमेशा यही याद आते हैं, कभी गांव का कल्लू-जुम्मन-मोहन-सीता क्यों याद नहीं आती.

पढ़ें:कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, शिवराज को कहा 'भूखा-नंगा', 'मामा' ने किया पलटवार

दिनेश गुर्जर ने कहा था भूखा-नंगा

बता दें मुरैना के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने, सीएम को 'भूखे नंगे घर का' बताया. जिस पर शिवराज ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.

पढ़ें:डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

कमलनाथ ने कहा था आइटम

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया.

पढ़ें: कमलनाथ पर EC की कार्रवाई: बीजेपी ने बताया अहंकारी, कांग्रेस बोली सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

उपचुनाव की वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. इस फैसले के खिलाफ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्रवाई होने पर भी माफी न मांगने पर कमलनाथ को अहंकारी बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.