अशोकनगर। बीजेपी पदाधिकारियों ने अशोकनगर मंडल के एक हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को भगवा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही भाजपा की मजबूत कड़ी कहे जाने वाले इन कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की रूपरेखा भी बताई गई. बीजेपी ग्रामीण मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन कस्तूरी गार्डन में आयोजित किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में अरुण चतुर्वेदी मंच पर उपस्थित रहे. मंच का संचालन मंडल प्रभारी सचिन चौधरी द्वारा किया गया. बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं. भाजपा द्वारा सभी विधानसभा के मंडलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जा रहा है. जिससे की कार्यकर्ताओं की समस्याएं सीधे वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंच सके और भाजपा के मुख्य वक्ताओं द्वारा चुनाव की रूप रेखा भी कार्यकर्ता समझ सकें.
बीजेपी महामंत्री सचिन चौधरी ने बताया कि, यह सम्मेलन बूथ स्तर का है. अशोकनगर ग्रामीण मंडल में 64 बूथ आते हैं. जहां एक बूथ से लगभग 8- 8 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया. इस सम्मेलन में लगभग एक हजार कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं इन सभी कार्यकर्ताओं को भगवा अंगवस्त्र भी सम्मान के रूप में भेंट किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरुण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान बूथ कार्यकर्ताओं का होता है, क्योंकि यही कार्यकर्ता शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हैं'.