ETV Bharat / state

लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी चुनाव मैदान में डटी है बीएसपी, जानें कैसे ?

गुना-शिवपुरी सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेगी बीएसपी
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:56 PM IST

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. लेकिन इससे पहले गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. लोकेंद्र सिंह के इस फैसले के बाद बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनसे खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेगी बीएसपी

मंगलवार को अशोक नगर पहुंचे बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी गौतम ने अशोक नगर में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की है. इस बैठक के बाद पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. पत्रकारों से बात करते हुए राम जी गौतम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए हमारे प्रत्याशी पर दबाव बनाया है. लेकिन हमारी पार्टी का सिंबल हमारे पास है उसी को प्रत्याशी मानते हुए हम सभी कार्यकर्ता अपनी जंग को जारी रखेंगे.

वहीं राम जी गौतम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया है कि सिंधिया ने हार के डर से सरकारी मशीनरी का प्रयोग करके प्रत्याशी पर दबाव बनाकर अपनी पार्टी में शामिल किया. शनिवार को गुना में मायावती प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के लिए रैली करने वाली थी. बीएसपी के लिए यह एक बड़ा झटका है. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने शिवपुरी में सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. लेकिन इससे पहले गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. लोकेंद्र सिंह के इस फैसले के बाद बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनसे खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेगी बीएसपी

मंगलवार को अशोक नगर पहुंचे बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी गौतम ने अशोक नगर में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की है. इस बैठक के बाद पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. पत्रकारों से बात करते हुए राम जी गौतम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए हमारे प्रत्याशी पर दबाव बनाया है. लेकिन हमारी पार्टी का सिंबल हमारे पास है उसी को प्रत्याशी मानते हुए हम सभी कार्यकर्ता अपनी जंग को जारी रखेंगे.

वहीं राम जी गौतम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया है कि सिंधिया ने हार के डर से सरकारी मशीनरी का प्रयोग करके प्रत्याशी पर दबाव बनाकर अपनी पार्टी में शामिल किया. शनिवार को गुना में मायावती प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के लिए रैली करने वाली थी. बीएसपी के लिए यह एक बड़ा झटका है. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने शिवपुरी में सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.

Intro:अशोकनगर। गुना लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. लेकिन इससे पहले लोकसभा में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही हैं. गुना लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह ने सोमवार को शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. लेकिन उनका लिया हुआ यह निर्णय अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके इस निर्णय से खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसका असर ये रहा कि अगले ही दिन बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी गौतम अशोक नगर पहुंचे, और उन्होंने बीएसपी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की. जिसमें पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.


Body:पत्रकारों से चर्चा के दौरान बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए हमारे प्रत्याशी पर दबाव बनाया है. और अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.
लेकिन हमारी पार्टी का सिंबल हमारे पास है उसी को प्रत्याशी मानते हुए हम सभी कार्यकर्ता अपनी जंग को जारी रखेंगे.हमारे नेता मायावती जी हैं.इसलिए सभी कार्यकर्ता हाथी चुनाव चिन्ह पर वोट कराएंगे. सिंधिया जी हार के डर से सरकारी मशीनरी का प्रयोग करके प्रत्याशी पर दबाव बनाकर अपनी पार्टी में शामिल किया,इसको बर्दास्त नही किया जाएगा,ओर हमारी जंग हम दुगने जोश के साथ पूरी कर कांग्रेस के प्रत्यासी को हराएंगे।


Conclusion: मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ खड़े बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बसपा के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के लिए शनिवार को गुना में मायावती रैली करने वाली थी. बीएसपी के लिए यह एक बड़ा झटका है. और जाहिर है कि इसका सिंधिया को फायदा भी होने वाला है. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने शिवपुरी में सिंधिया की मौजूदगी के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव से है.बीजपी प्रत्यासी भी पहले सिंधिया के करीबी हुआ करते थे. आपको बता दें कि बीएसपी नेता को कांग्रेस में शामिल करने के फैसले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के बीच खटास और बढ़ सकती है. क्योंकि एक तो मायावती मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर काफी नाराज हैं. इसलिए मायावती लगातार बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.