अशोकनगर। लगातार फैल रहे कोरोना के संक्रमण और लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अशोकनगर की चंदेरी पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया, जिससे लोग लॉकडाउन का पालन करें. इसके लिए पुलिस ने नुक्कड़ के जरिए लोगों से अपील की, जिसमें रंगकर्मी यमराज के संवाद कराए गए और इसके वीडियो बनाकर सर्कुलेट भी किए गए.
टोटल लॉकडाउन के बारे में चर्चा करते हुए एसडीओपी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि राज्य की सीमा सहित अन्य जिलों की सीमाओं को सील कर बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही रक्षा समिति के सदस्यों सहित कुल 80 जवानों तैनात किया गया है.
नुक्कड़ में यमराज का किरदार स्थानीय रामलीला में रावण के किरदार से तहलका मचाने वाले रंगकर्मी पं.अरूण तिवारी ने निभाया. पुलिस के इस प्रयास को स्थानीय प्रबुद्ध जन ने बहुत सराहा और अपनी तरफ से भी लोगों से घर में रहने की अपील की साथ ही शहर के लोगों को इस जंग में प्रशासन का सहयोग करने को कहा.