अशोकनगर। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में किसानों पर भी आर्थिक संकट की मार देखी जा रही थी. जिसके चलते किसानों की फसलों को खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने नवीन कृषि उपज मंडी में किसानों की फसलों के दाम लगाकर सौदा पत्रक तैयार करने का फैसला लिया है. जिससे किसानों को फसलों के सही दाम मिल सकेंगे. वहीं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए अधिक जगह होने के कारण नई कृषि उपज मंडी का चुनाव किया गया था. लेकिन फसलों के दाम लगाने पहुंचे व्यापारियों और किसानों की भीड़ ने लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ा दी.
सोशल डिस्टेंस का पालन कराने बनाई थी यह व्यवस्था
नवीन कृषि उपज मंडी में पर्याप्त जगह होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए इस स्थान का चयन किया गया था. लेकिन फसल लेकर किसान नवीन मंडी पहुंचे, जहां अपने ट्रैक्टर ट्रॉली रखते समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. लेकिन जैसे ही व्यापारी फसलों की दाम लगाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पहुंचे तभी सोशल डिस्टेंस का सरेआम उल्लंघन होता दिखाई दिया.
बता दें कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. लेकिन यदि कोई संक्रमित व्यक्ति इस भीड़- भाड़ में आता है, तो गंभीर हालात हो सकते हैं