अशोकनगर। मध्यप्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को अवैध रूप से किए गए कब्जे और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद कलेक्टर मंजू शर्मा ने अतिक्रमण विरोधी टीम का गठन किया है, जो जिला पंचायत सीईओ अजय कटेसरिया के निर्देशन में काम करेगी.
इसी कड़ी में टीम ने चिन्हित स्थानों पर जाकर कब्जा की गई जमीनों पर से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार इसरार खान, जनपद सीईओ राजकुमार शर्मा, नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. अवैध कब्जे को जेसीबी के द्वारा हटाया गया, साथ ही भविष्य में इन जमीनों पर कब्जा नहीं करने की हिदायत भी दी.
जेल के पास से भी हटाया गया अतिक्रमण
जेलर एसएम सिद्दिकी ने बताया कि जेल परिसर की 200 मीटर के आसपास मकानों का निर्माण नहीं किया जा सकता. केवल खेती के लिए जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है, बावजूद इसके जमीन पर नाला बनाकर प्लॉट काटने की तैयारी की जा रही थी, जिसके बाद शिकायत पर कब्जे को भी अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है.