अशोकनगर। तीन महीने पहले कोलुआ चक्क में हुए आदिवासी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गिर्राज यादव के फरार होने के बाद ग्वालियर जोन के आईजी ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी की गिरफ्तारी में अशोकनगर पुलिस के अलावा ग्वालियर क्राइम ब्रांच की मुख्य भूमिका रही है.
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि बहादुरपुर थाने के कोलुआ चक्क गांव में हुए एक आदिवासी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिर्राज यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच और अशोकनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 30,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
एसपी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी के अन्य टेस्ट के साथ कोविड टेस्ट भी कराया गया है. उल्लेखनीय है कि हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के ऊपर लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा आरोपी की चल अचल संपति को कुर्क करने के लिए धारा 82-83 के तहत कार्रवाई की गई है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस के दल ने गिर्राज यादव को दिल्ली के पहाडगंज इलाके में सड़क पर घूमते हुए गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी भी कुछ अन्य आरोपी फरार हैं. एसपी के मुताबिक इस मामले में कुल 14 आरोपी थे. जिनमें 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि गिर्राज यादव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह से नजदीकियों को लेकर चर्चित रहा है.
जमीन विवाद में हुई थी हत्या
26 मई को कोलुआ चक्क गांव में जमीन विवाद के मामले में गिर्राज, उसके पिता और भाई सहित करीब 12 लोगों पर हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.यह मामला राजैनतिक रसूक से जुड़े होने के कारण खूब चर्चित हुआ था. मृतक खुमान आदिवासी को न्याय दिलाने के लिय सांसद एवं विधायक भी गांव पहुंचे थे. इस मामले में खूब राजनैतिक बयानबाजी भी हुई थी.