अशोकनगर। शनि मंदिर के पास खड़ी एक चारपहिया गाड़ी में आग लग गई. वाहन ड्राइवर बृजभान यादव ने लाइनमैन कमलेश जैन पर कार में आग लगाने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कार ड्राइवर बृजभान यादव ने बताया कि वह भोपाल से सवारी छोड़कर अशोकनगर आया और शनि मंदिर के पास गाड़ी खड़ी कर उसमें सो गया. कुछ ही देर बाद वहां लाइनमैन कमलेश जैन आ गया और गाली देते हुए कार में आग लगा दी. उसने बताया कि वह जब सवारी छोड़कर लौट रहा था, तब कमलेश जैन का फोन आया था और उसने धमकी दी थी कि वह उसकी कार में आग लगा देगा. हालांकि इस दौरान कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. इस घटना में ड्राइवर के दोनों हाथ भी झुलस गए.
वहीं एएसपी सुनील शिवहरे ने थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश दिए हैं. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.