अशोकनगर। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की सूची अब लंबी होने लगी है. अशोक नगर जिले के कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. अशोकनगर ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ गुना-शिवपुरी का हिस्सा है. 2018 के चुनाव में अशोकनगर की 3 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. तब चुनाव में बीजेपी इस जिले में खाता भी नहीं खोल पाई थी.
अशोकनगर सीट से जजपाल सिंह जज्जी और मुंगावली सीट से बृजेंद्र सिंह यादव ने 2018 के चुनाव में जीत हासिल की थी. ये दोनों नेता कांग्रेस में सिंधिया का अपमान होने के कारण कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जज्जी के 250 से ज्यादा समर्थक सीएम शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता लेंगे.
जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से दो सीटें अशोकनगर की है. अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज है. अशोक नगर में कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस इलाके में सिंधिया के मुकाबले पार्टी अब तक किसी बड़े चेहरे की तलाश पूरी नहीं कर पाई है. मुंगावली सीट जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सचिन यादव को सौंपी है.