ETV Bharat / state

Man Drowning In Dame : ससुराल आए युवक की डेम में डूबने से मौत. एक माह पहले ही हुई थी शादी

अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतगर्त जुहिली गांव के बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. बुधवार को एनडीआरएफ टीम और होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से शव को बांध से निकाल लिया गया. (man died due to drowning in dame) (young man dead got married a month ago)

man died due to drowning in dame
ससुराल आए युवक की डेम में डूबने से मौ
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:03 PM IST

अनूपपुर। अमरपाल सिंह परस्ते निवासी ग्राम संचरा अपनी ससुराल ग्राम जुहिली आया था. एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. गांव के 3 लड़कों के साथ जुहिली बांध में वह सुबह नहाने गया था. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, उसे तैरना नहीं आता था. इसकी वजह से वह डूब गया.

लड़कों ने बचाने का प्रयास किया : साथ आए लड़कों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी. जब तक गांव एवं घर के लोग बांध तक आते, वह डूब चुका था. परिजनों ने इसकी जानकारी को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी.

Suicide in Indore : PSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में टीचर पर यौन शोषण का जिक्र

अगले दिन मिला शव : पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी. एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाश करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की. दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया.

(man died due to drowning in dame) (young man dead got married a month ago)

अनूपपुर। अमरपाल सिंह परस्ते निवासी ग्राम संचरा अपनी ससुराल ग्राम जुहिली आया था. एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. गांव के 3 लड़कों के साथ जुहिली बांध में वह सुबह नहाने गया था. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, उसे तैरना नहीं आता था. इसकी वजह से वह डूब गया.

लड़कों ने बचाने का प्रयास किया : साथ आए लड़कों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी. जब तक गांव एवं घर के लोग बांध तक आते, वह डूब चुका था. परिजनों ने इसकी जानकारी को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी.

Suicide in Indore : PSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में टीचर पर यौन शोषण का जिक्र

अगले दिन मिला शव : पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी. एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाश करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की. दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया.

(man died due to drowning in dame) (young man dead got married a month ago)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.