ETV Bharat / state

Annupur News: डॉक्टर की लापरवाही ने छीनी सांसे, मौत से पहले सामने आया वीडियो - वीडियो

जिले के कोतमा निवासी 25 साल के कोरोना संक्रमित युवक की डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हो गई.युवक कोरोना से संक्रमित था लेकिन डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट न करवाने की सलाह दी.डॉक्टर युवक का टाइफाइड का इलाज करता रहा. युवक ने मौत से पहले वीडियो बनाकर डॉक्टर पर आरोप भी लगाए थे.फिलहाल डॉक्टर का क्लीनिक सील कर दिया . फरार डॉ की तलाश की जा रही है.

dead man
मृतक युवक
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:33 AM IST

अनूपपुर(annupur) । जिले के कोतमा निवासी 25 साल के लकी द्विवेदी की डॉक्टर की लापरवाही से जान चली गई. युवक ने मौत से पहले का वीडियों बनाकर इलाज करने वाले डॉक्टर अशोक राजपूत पर सही इलाज न करने का आरोप भी लगाया.निजी क्लीनिक के डॉक्टर अशोक राजपूत ने युवक को कोरोना टेस्ट न करवानी की सलाह दी और टाइफाइड होने का कहकर इलाज करता रहा. सही इलाज न मिलने से युवक ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर के क्लीनिक सील कर तलाश की जा रही है.

कोरोना संक्रमित ने मौत से पहले बनाया वीडियो
यह है मामला
कोतमा निवासी 25 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण थे. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन न करते हुए निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अशोक राजपूत युवका का टाइफाइड का इलाज करता रहा. हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने गंभीर अवस्था में युवक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. सही इलाज न मिलने के कारण युवक की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर युवक का मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें युवक अस्पताल और डॉक्टर पर सही इलाज न देने का आरोप लगा रहा है. बयान के आधार पर विभागीय अधिकारियों ने निजी क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की.

इंदौर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में चूहों ने कुतरा शव, डॉक्टर ने दी सफाई


वीडियो बनाकर लगाया लापरवाही का आरोप

युवक लकी द्विवेदी मरने से पहले वीडियो बनाकर कहा कि मेरी हालात इतनी खराब है कि मैं अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा हूं .न ही सांस ले पा रहा हूं. मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती हूं और वेंटिलेटर पर हूं. परिवार मझे निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अशोक राजपूत के यह लेकर गए थे. डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट न करवानी की सलाह दी.मां के कोरोना टेस्ट का कहने पर भी डॉक्टर ने कहा की सिर्फ टाइफाइड है ठीक हो जाएगा. डॉक्टर ने 3000 रुपए की दवाई दे दी. कोरोना टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बिना ऑक्सीजन के मुझे कोतमा से शहडोल मेडिकल कॉलेज लाया गया.युवक ने कहा कि अगर मेरी जान चली जाती है तो मेरी मौत का जिम्मेदार डॉ अशोक राजपूत होंगे.

क्लीनिक को किया iगया सील


कार्यवाई से पहले ही फरार हुआ आरोपी चिकित्सक

मामले में प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. हालांकि प्रशासन ने क्लीनिक को सील कर दिया और डॉक्टर की तलाश की जा रही है.

अनूपपुर(annupur) । जिले के कोतमा निवासी 25 साल के लकी द्विवेदी की डॉक्टर की लापरवाही से जान चली गई. युवक ने मौत से पहले का वीडियों बनाकर इलाज करने वाले डॉक्टर अशोक राजपूत पर सही इलाज न करने का आरोप भी लगाया.निजी क्लीनिक के डॉक्टर अशोक राजपूत ने युवक को कोरोना टेस्ट न करवानी की सलाह दी और टाइफाइड होने का कहकर इलाज करता रहा. सही इलाज न मिलने से युवक ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर के क्लीनिक सील कर तलाश की जा रही है.

कोरोना संक्रमित ने मौत से पहले बनाया वीडियो
यह है मामला कोतमा निवासी 25 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण थे. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन न करते हुए निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अशोक राजपूत युवका का टाइफाइड का इलाज करता रहा. हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने गंभीर अवस्था में युवक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. सही इलाज न मिलने के कारण युवक की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर युवक का मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें युवक अस्पताल और डॉक्टर पर सही इलाज न देने का आरोप लगा रहा है. बयान के आधार पर विभागीय अधिकारियों ने निजी क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की.

इंदौर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में चूहों ने कुतरा शव, डॉक्टर ने दी सफाई


वीडियो बनाकर लगाया लापरवाही का आरोप

युवक लकी द्विवेदी मरने से पहले वीडियो बनाकर कहा कि मेरी हालात इतनी खराब है कि मैं अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा हूं .न ही सांस ले पा रहा हूं. मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती हूं और वेंटिलेटर पर हूं. परिवार मझे निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अशोक राजपूत के यह लेकर गए थे. डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट न करवानी की सलाह दी.मां के कोरोना टेस्ट का कहने पर भी डॉक्टर ने कहा की सिर्फ टाइफाइड है ठीक हो जाएगा. डॉक्टर ने 3000 रुपए की दवाई दे दी. कोरोना टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बिना ऑक्सीजन के मुझे कोतमा से शहडोल मेडिकल कॉलेज लाया गया.युवक ने कहा कि अगर मेरी जान चली जाती है तो मेरी मौत का जिम्मेदार डॉ अशोक राजपूत होंगे.

क्लीनिक को किया iगया सील


कार्यवाई से पहले ही फरार हुआ आरोपी चिकित्सक

मामले में प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. हालांकि प्रशासन ने क्लीनिक को सील कर दिया और डॉक्टर की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.