अनूपपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. 27 अप्रैल को जांच के लिए 20 सैंपल आईसीएमआर जबलपुर भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट 30 अप्रैल को मिली. जिनमें से दो व्यक्ति कोरोना पॉाजिटिव पाए गए हैं प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि यह दोनों व्यक्ति बाहर से आए थे, एक व्यक्ति महाराष्ट्र-अहमदनगर और एक भोपाल से वापस लौटा था.
वापस आने के बाद से ही यह दोनों व्यक्ति क्वॉरेंटाइंन केंद्र में हैं, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दोनों ही व्यक्तियों ने अनूपपुर आने के बाद ज़िम्मेदारी निभाते हुए सबसे पहले प्रशासन को सूचित किया. जिसके बाद उन्हें प्रारम्भिक जांच कर क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया, और सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति जिले में किसी भी आमजन के संपर्क में नहीं आए हैं.
दोनों ही संक्रमित व्यक्तियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वर्तमान में दोनो ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है. दोनों की तबीयत भी ठीक है, कलेक्टर ने आमजनों से अपील की है कि घबराएं नहीं और शासन के निर्देशों का पालन करें और अपने अपने घरों में रहें.